विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2023

अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए कर सकते हैं डेब्यू, रोहित शर्मा ने किया खुलासा

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पिछले दो साल से मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू नहीं किया है.

अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए कर सकते हैं डेब्यू, रोहित शर्मा ने किया खुलासा
अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए कर सकते हैं डेब्यू
नई दिल्ली:

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पिछले दो साल से मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू नहीं किया है. 2021 में, उन्हें चोट लगी और 2022 में, MI के प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहने के बावजूद उन्हें मौका नहीं दिया गया.बता दें कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन आईपीएल 2023 से पहले टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं और उनके संभावित इलेवन में जगह को लेकर सवाल पूछे जाने पर कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा जवाब दिया जो युवा क्रिकेटर को निराश नहीं करेगा.

रोहित (Rohit Sharma) से पूछा गया क्या इस बार अर्जुन तेंदुलकर को संभावित इलेवन में जगह मिलेगी. रोहित ने इ पर कहा "अच्छा सवाल है!  उम्मीद है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य कोच मार्क बाउचर भी मौजूद थे और उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अर्जुन ने अपनी गेंदबाजी से कई लोगों को खासा प्रभावित किया है और अगर वे तैयार हैं तो निश्चित रूप से चयन के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा.

"अर्जुन अभी चोट से बाहर आ रहे हैं. वह आज रात अभ्यास करने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि वे पिछले 6 महीनों से बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, खासकर गेंदबाजी के मामले में. इसलिए हाँ, अगर हम उन्हें चयन के लिए उपलब्ध करा सकते हैं, तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होगा," बाउचर ने कहा.

बाउचर ने टूर्नामेंट के दौरान कुछ मैचों के लिए रोहित को आराम देने की संभावना के बारे में भी बात की क्योंकि भारत साल के अंत में वनडे विश्व कप भी खेलेगा.जहां तक ​​रोहित को आराम देने की बात है तो वे कप्तान हैं. उम्मीद है कि वह किसी भी तरह फॉर्म में आ जाएंगे और उम्मीद है कि वह आराम नहीं करना चाहेगें, लेकिन जो भी स्थिति होगी, हम उसके अनुकूल होंगे, ”बाउचर ने मीडिया को बताया.

1PL 2023 के शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय बाकी है. फैंस भी लीग का लुत्फ उठाने और अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को खेलते हुए देखने के लिए बेताब हैं. 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज़ होने जा रहा है.
 

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com