विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2017

इंग्लैंड की टीम को एक और झटका, सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स कोलकाता वनडे के लिए टीम से बाहर

इंग्लैंड की टीम को एक और झटका, सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स कोलकाता वनडे के लिए टीम से बाहर
एक मैच के दौरान शॉट लगाते इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (फाइल फोटो)
कोलकाता: पहले ही श्रृंखला गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले टीम से बाहर हो गए हैं. हेल्स के हाथ में फ्रेक्चर है और इसी कारण वह भारत दौर पर बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे. तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में हेल्स चोटिल हो गए थे.

कटक में खेले गए इस मैच में महेन्द्र सिंह धौनी का कैच पकड़ने के लिए हेल्स ने डाइव लगाई और अपने हाथ में चोट लगा बैठे. भारत ने यह मैच 15 रनों से जीत श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली थी. हेल्स शनिवार को स्वेदश रवाना हो सकते हैं. उनकी जगह तीसरे एकदिवसीय में सैम बिलिंग्स सलामी बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड, टीम इंडिया, एलेक्स हेल्स, कोलकाता, England, Team India, Alex Hales, Kolkata, INDvsENG