नई दिल्ली:
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. टीम इंडिया का अपना घरेलू मैदान पर यह 250वां टेस्ट मैच है. इस मौके पर भारत के पूर्व क्रिकटर्स बातचीत के दौरान ड्रेसिंग रूम के कई राज खोले हैं. इस बातचीत में कई बड़े खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर,सौरभ गांगुली,कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले,वीवीएस लक्ष्मण और रवि शास्त्री शामिल थे.
धीरे-धीरे कई राज़ बाहर आ रहे हैं. कई ऐसे राज़ ऐसे हैं जिसके बारे में क्रिकेट प्रेमियों को पता नहीं है. सौरभ गांगुली ने यह खुलासा किया है कि कैसे शतक लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर शॉपिंग करने के लिए चले जाते थे और वीवीएस लक्ष्मण हमेशा टीम बस के लिए देर पहुँचते थे. कपिल देव ने खुलासा किया कि सुंदर दिखने वाले नवजोत सिंह सिद्धू और अजय जडेजा कैसे अनियोजित तरीके से अपना किट बैग पैक करते थे.
वीरू बोले दादा करवाते थे जूनियर खिलाड़ियों से किटबैग पैक
वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा राज़ खोलते हुए बताया कि सौरभ गांगुली कैसे अपने जूनियर्स से किटबैग पैक करवाते थे. जब वीरेंद्र सहवाग से यह सवाल पूछा गया कि कौन ऐसा खिलाड़ी था जिसका सामान ड्रसिंग रूम में सबसे बिखरा पड़ा रहता था तो सहवाग सौरभ गांगुली के तरफ इशारा करते हुए बोले कि दादा अपना किटबैग उनसे पैक करवाते थे.
सहवाग का कहना था “दादा जिस परिवार से आते हैं वहां उनका किटबैग पैक करके दिया जाता है फिर वह लेकर जाते हैं तो कई बार ऐसा हुआ है कि दादा ड्यूटी लगा के जाते थे और कहते थे वीरू,युवी, भज्जी किटबैग पैक कर देना मैं प्रेस कांफ्रेंस में जा रहा हूँ और जब तक वह वापस आते थे तब तक किटबैग पैक मिलता था”
गांगुली बोले यह आरोप झूठ है
सहवाग का आरोप पर सफाई देते हुए सौरभ गांगुली बोले कि इस टेस्ट मैच का यह सबसे बड़ा झूठ है और अगले पांच दिनों में आपको इसे बड़ा झूठ सुनने को नहीं मिलेगा. दादा का कहना था कि क्या आपको लगता है वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी उनके बैग पैक करेंगे? गांगुली का कहना था आप इस बात पर जितनी भी बाजी लगा दें यह झूठ ही निकलेगा. सच्चाई के बारे में जब कुंबले से पूछा गया तो कुंबले कुछ बोलने के लिए इनकार कर दिया.
कुंबले ने कहा सहवाग के चलते नहीं लगा पाया टेस्ट में दूसरा शतक
अनिल कुंबले ने वीरेंद्र सहवाग पर आरोप लगाया कि सहवाग की गलत सलाह के वजह से वह अपना टेस्ट करियर का दूसरा शतक नहीं बना पाए. कुंबले का कहना था ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड क्रिकेट मैदान पर में वह 87 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और अपना टेस्ट करियर का दूसरे शतक के तरफ बढ़ रहे थे. दूसरे छोर पर इशांत शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे. भारत का नौवां विकेट गिर चुका था. कुंबले का कहना था चायकाल के समय सहवाग उनके पास आए और बोले आप यह क्या कर रहे हैं, शतक मारने के लिए क्यों इतने समय ले रहे हैं.जाइए आक्रामक खेलिए.
सहवाग की बात मानते हुए कुंबले चायकाल के बाद पहले गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाने के चकर में 87 रन पर आउट हो गए. आपको बता दे यह 2008 की बात है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज का चौथा टेस्ट मैच था जो ड्रा रहा था. कुंबले पहली पारी में 87 रन बनाए थे और आखिरी खिलाड़ी के रूप में आउट हुए थे. इस मैच में सहवाग ने पहले पारी में 63 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 151 रन ठोके थे. सचिन तेंदुलकर भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले पारी में 153 रन बनाए थे.
धीरे-धीरे कई राज़ बाहर आ रहे हैं. कई ऐसे राज़ ऐसे हैं जिसके बारे में क्रिकेट प्रेमियों को पता नहीं है. सौरभ गांगुली ने यह खुलासा किया है कि कैसे शतक लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर शॉपिंग करने के लिए चले जाते थे और वीवीएस लक्ष्मण हमेशा टीम बस के लिए देर पहुँचते थे. कपिल देव ने खुलासा किया कि सुंदर दिखने वाले नवजोत सिंह सिद्धू और अजय जडेजा कैसे अनियोजित तरीके से अपना किट बैग पैक करते थे.
वीरू बोले दादा करवाते थे जूनियर खिलाड़ियों से किटबैग पैक
वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा राज़ खोलते हुए बताया कि सौरभ गांगुली कैसे अपने जूनियर्स से किटबैग पैक करवाते थे. जब वीरेंद्र सहवाग से यह सवाल पूछा गया कि कौन ऐसा खिलाड़ी था जिसका सामान ड्रसिंग रूम में सबसे बिखरा पड़ा रहता था तो सहवाग सौरभ गांगुली के तरफ इशारा करते हुए बोले कि दादा अपना किटबैग उनसे पैक करवाते थे.
सहवाग का कहना था “दादा जिस परिवार से आते हैं वहां उनका किटबैग पैक करके दिया जाता है फिर वह लेकर जाते हैं तो कई बार ऐसा हुआ है कि दादा ड्यूटी लगा के जाते थे और कहते थे वीरू,युवी, भज्जी किटबैग पैक कर देना मैं प्रेस कांफ्रेंस में जा रहा हूँ और जब तक वह वापस आते थे तब तक किटबैग पैक मिलता था”
गांगुली बोले यह आरोप झूठ है
सहवाग का आरोप पर सफाई देते हुए सौरभ गांगुली बोले कि इस टेस्ट मैच का यह सबसे बड़ा झूठ है और अगले पांच दिनों में आपको इसे बड़ा झूठ सुनने को नहीं मिलेगा. दादा का कहना था कि क्या आपको लगता है वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी उनके बैग पैक करेंगे? गांगुली का कहना था आप इस बात पर जितनी भी बाजी लगा दें यह झूठ ही निकलेगा. सच्चाई के बारे में जब कुंबले से पूछा गया तो कुंबले कुछ बोलने के लिए इनकार कर दिया.
कुंबले ने कहा सहवाग के चलते नहीं लगा पाया टेस्ट में दूसरा शतक
अनिल कुंबले ने वीरेंद्र सहवाग पर आरोप लगाया कि सहवाग की गलत सलाह के वजह से वह अपना टेस्ट करियर का दूसरा शतक नहीं बना पाए. कुंबले का कहना था ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड क्रिकेट मैदान पर में वह 87 पर बल्लेबाजी कर रहे थे और अपना टेस्ट करियर का दूसरे शतक के तरफ बढ़ रहे थे. दूसरे छोर पर इशांत शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे. भारत का नौवां विकेट गिर चुका था. कुंबले का कहना था चायकाल के समय सहवाग उनके पास आए और बोले आप यह क्या कर रहे हैं, शतक मारने के लिए क्यों इतने समय ले रहे हैं.जाइए आक्रामक खेलिए.
सहवाग की बात मानते हुए कुंबले चायकाल के बाद पहले गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचाने के चकर में 87 रन पर आउट हो गए. आपको बता दे यह 2008 की बात है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज का चौथा टेस्ट मैच था जो ड्रा रहा था. कुंबले पहली पारी में 87 रन बनाए थे और आखिरी खिलाड़ी के रूप में आउट हुए थे. इस मैच में सहवाग ने पहले पारी में 63 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 151 रन ठोके थे. सचिन तेंदुलकर भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले पारी में 153 रन बनाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट सीक्रेट, क्रिकेट राज़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, कोलकाता टेस्ट, न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2016, Cricket Secrets, Ajay Jadeja, Anil Kumble, Navjot Singh Sidhu, New Zealand Tour In India 2016, Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, Virender