यह ख़बर 29 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

टीम इंडिया ने आलोचकों की बोलती बंद कर दी : बिग बी

खास बातें

  • टीम इंडिया की जीत पर अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा कि भारत ने कितना शानदार खेल दिखाया। पूरी तरह से अविश्वसनीय।
नई दिल्ली:

हिन्दी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही त्रिकोणीय एक दिवसीय सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ आज भारत को बोनस अंक के साथ मिली शानदार जीत की प्रशंसा की और कहा कि टीम ने जीत से आलोचकों को चुप करा दिया है।

अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘भारत ने कितना शानदार खेल दिखाया। पूरी तरह से अविश्वसनीय। मैंने इससे बेहतर खेल कभी नहीं देखा था। सीमा रेखा पर मैंने एक होर्डिंग देखा जिस पर लिखा था ‘अतुल्य भारत’। ’’ इस जीत के हीरो विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए बिग बी ने लिखा, ‘‘विराट कोहली आप विषम परिस्थितियों में भी डटे रहे, हार कर टूर्नामेंट से बाहर होने दबाव के बावजूद अपने जीवन की सबसे अच्छी पारी खेली और जीत हासिल की।’’ पिछले कई मैचों में भारतीय टीम की हार पर चारों ओर से हो रही आलोचनाओं पर अमिताभ ने कहा, ‘‘टीम इंडिया ने एक ही झटके में श्रीलंका और आलोचकों, दोनों को ही धराशायी कर दिया। फिर से उठ खड़ी होनी वाली भारतीय टीम साहसिक, आक्रामक और आत्मविश्वास से लबरेज है। इसके लिए कोई भी प्रशंसा पर्याप्त नहीं है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बॉलीवुड के खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कहा, ‘‘भारतीय टीम के जीतने का गूढ़ रहस्य अब सार्वजनिक हो गया है। यह रहस्य है कि टीम से कहिये कि मैच 40 ओवर का है। भारतीय टीम का कितना शानदार रन रेट रहा। बिना किसी कमी के यह जीत हासिल हुई है।’’