
Team India Next Captain: कौन बनेगा टीम इंडिया का अगला कप्तान, ये सवाल तमाम भारतीय फैंस के मन में चल रहा है इसकी साफ वजह है टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा का संन्यास का ऐलान जिसके बाद से ही टीम इंडिया के अगले कप्तान की नाम की चर्चा शुरू हो गई और कई नाम दावेदार के तौर पर सामने आने लगे. इस बीच टीम इंडिया के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भारतीय टीम के कप्तान को लेकर अपना पसंद बताया, यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा के शो 'अनप्लग्ड' पर बात करते हुए, अमित मिश्रा ने बताया की रोहित शर्मा के बाद वो कौन सा खिलाड़ी है जो बतौर कप्तान टीम की जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकता है.
कप्तान के तौर पर पसंद को लेकर अमित मिश्रा के सामने हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव के नाम का विकल्प रखा जिसमे अमित मिश्रा ने हार्दिक पंड्या को बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए पहली पसंद बताया. मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट और 36 वनडे मैच खेले हैं, उनका आखिरी मैच 2017 में आया था. रोहित इस साल 2024 टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. फाइनल जीतने के बाद दोनों ने टी20I से संन्यास की घोषणा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं