विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2022

34 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले गेंदबाज का कमाल, पहले ही मैच में दिखाई 'हीरोगिरी', अब T20 WC खेलने का है सपना

ENG vs IND T20I:  भारत के खिलाफ पदार्पण मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके आत्मविश्वास से भरे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) का मानना है कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने का मौका मिल सकता है.

34 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले गेंदबाज का कमाल, पहले ही मैच में दिखाई 'हीरोगिरी', अब T20 WC खेलने का है सपना
34 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले गेंदबाज का कमाल, पहले ही मैच में दिखाई 'हीरोगिरी'

ENG vs IND T20I:  भारत के खिलाफ पदार्पण मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके आत्मविश्वास से भरे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) का मानना है कि अगर वह अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने का मौका मिल सकता है. ग्लीसन ने यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबाले में अपनी पांचवीं, सातवीं और आठवीं गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आउट किया. भारत ने हालांकि यह मुकाबला 49 रन से जीता. चौंतीस साल के ग्लीसन (Richard Gleeson Debut) ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए.  ग्लीसन ने शनिवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पदार्पण करना शानदार रहा लेकिन अंत में आप मुकाबले को जीतना चाहते हो. इसलिए हारना निराशाजनक रहा लेकिन निजी तौर पर शुरुआत शानदार रही.''

* Ind vs Eng 2nd T20I: भुवी के इस चक्रव्यूह में फंसे बटलर, नए रिकॉर्ड की ओर भुवनेश्वर, विश्व कप से पहले खोल दी पोल  

टी20 विश्व कप (T20 WC) करीब है और ग्लीसन को उम्मीद है कि वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे.  ग्लीसन ने 27 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उन्होंने कहा, ‘‘आप बड़े मुकाबलों में खेलना चाहते हो, क्या ऐसा नहीं है? इसलिए हां, क्यों नहीं? मैं अगले मैच को लेकर उत्सुक हूं और फिर देखूंगा आगे क्या होता है.''

ग्लीसन ने कहा, ‘‘(इंग्लैंड की टीम में चयन) अभी मेरा लक्ष्य नहीं है. मैं सिर्फ शीर्ष स्तर पर खेलना चाहता हूं. मैं क्रिकेट खेलते रहना चाहता हूं और इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं, जितना अधिक हो उतने समय तक खेलना चाहता हूं. क्या पता? अगर मैं अच्छा प्रदर्शन जारी रखूं तो कुछ भी हो सकता है.' इंग्लैंड को 171 रन का लक्ष्य देने के बाद भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को सिर्फ 121 रन पर ढेर करके तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बनाई.

ग्लीसन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि शायद उन्होंने (भारत ने) प्रतिस्पर्धी स्कोर से कुछ अधिक रन बना लिए. उन्होंने कहा, ‘‘और इसके बाद उन्होंने गेंद से अच्छी शुरुआत की. इससे हम बैकफुट पर आ गए और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है.''

दाएं हाथ के इस गेंदबाज को 2020 में कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ था जिससे उनका करियर खतरे में पड़ गया था. चोट के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘मैं संन्यास के बारे में नहीं सोच रहा था. मुझे इसके लिए बाध्य किया जा रहा था. उबरने की प्रक्रिया लंबी और धीमी थी. दुर्भाग्य से मेरी उम्र के कारण इससे उबरने में अधिक समय लगा.  लेकिन दोबारा खेलना शानदार है.'

Ind vs Eng 2nd T20I: इस परफॉरमर को नहीं मिली भारतीय XI में जगह, तो फैंस बुरी तरह से भड़के

Ind vs Eng 2nd T20I: दूसरे टी20 से पहले भुवनेश्वर की तूफानी इनस्विंगर बनी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय, video 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: