मुंबई:
एक ओवर में एक ही खिलाड़ी दाएं-बाएं दोनों हाथों से गेंदबाज़ी करता है। चौंकिये मत यक़ीन ना हो तो घरेलू सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट देखने आएं। विदर्भ के 23 साल के अक्षय करनेवार को देखें जो दोनों हाथों से एक जैसी काबिलियत से ऑफ स्पिन कराते हैं, मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी में भी बख़ूबी हाथ आज़माते हैं।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले बड़ौदा और दूसरे दिन केरल के बल्लेबाज़ों के सामने उन्होंने अपने करिश्माई स्पेल का मुज़ाहिरा किया। लेकिन इससे पहले हिमाचल के कप्तान बिपुल शर्मा तो अक्षय की गेंदबाज़ी से इतने चौंक गये कि उन्होंने अंपायर से पूछ लिया, 'ये कैसे हो सकता है? हालांकि अक्षय के लिए अब ये सवाल अचरज भरा नहीं है।
एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया, 'जब मैं 13 साल का था, मेरे कोच बालू नवघरे सर ने मुझे दाएं हाथ से गेंदबाज़ी और बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करते देखा और पूछा कि क्या मैं बाएं हाथ से स्पिन भी करा सकता हूं। इसके बाद मैंने दोनों हाथों से गेंदबाज़ी करना शुरू कर दिया।' यवतमाल जिले के पंढरकवडा गांव के रहने वाले अक्षय विदर्भ के लिए कूच बिहार ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी रहे चुके हैं।
भारत के लिए रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, धवल कुलकर्णी जैसी प्रतिभाओं को निखारने वाले सुलक्षण कुलकर्णी ने अक्षय की प्रतिभा को और तराशा। डीवाई पाटिल के लिए घरेलू टी-20 खेलने के दौरान रोहित शर्मा ने भी अक्षय की ख़ूब तारीफ की।
करनेवार ज्यादातर दाएं हाथ के बल्लेबाजों को बाएं से, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को दाएं से गेंद फेंकते हैं, उनसे इस रणनीति के बारे में पूछने पर करनेवार ने कहा, 'मैं देखता हूं कि बल्लेबाज़ कैसे खेल रहा है, कई बार में हाथ नहीं भी बदलता हूं। सबकुछ उसका विकेट निकालने के इरादे से करता हूं।' अपनी क्षमता के बूते अक्षय मुस्कुराते हुए कहते हैं इस बार आईपीएल टीम मालिकों की नज़र शायद मुझपर पड़ेगी।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले बड़ौदा और दूसरे दिन केरल के बल्लेबाज़ों के सामने उन्होंने अपने करिश्माई स्पेल का मुज़ाहिरा किया। लेकिन इससे पहले हिमाचल के कप्तान बिपुल शर्मा तो अक्षय की गेंदबाज़ी से इतने चौंक गये कि उन्होंने अंपायर से पूछ लिया, 'ये कैसे हो सकता है? हालांकि अक्षय के लिए अब ये सवाल अचरज भरा नहीं है।
एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया, 'जब मैं 13 साल का था, मेरे कोच बालू नवघरे सर ने मुझे दाएं हाथ से गेंदबाज़ी और बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करते देखा और पूछा कि क्या मैं बाएं हाथ से स्पिन भी करा सकता हूं। इसके बाद मैंने दोनों हाथों से गेंदबाज़ी करना शुरू कर दिया।' यवतमाल जिले के पंढरकवडा गांव के रहने वाले अक्षय विदर्भ के लिए कूच बिहार ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी रहे चुके हैं।
भारत के लिए रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, धवल कुलकर्णी जैसी प्रतिभाओं को निखारने वाले सुलक्षण कुलकर्णी ने अक्षय की प्रतिभा को और तराशा। डीवाई पाटिल के लिए घरेलू टी-20 खेलने के दौरान रोहित शर्मा ने भी अक्षय की ख़ूब तारीफ की।
करनेवार ज्यादातर दाएं हाथ के बल्लेबाजों को बाएं से, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को दाएं से गेंद फेंकते हैं, उनसे इस रणनीति के बारे में पूछने पर करनेवार ने कहा, 'मैं देखता हूं कि बल्लेबाज़ कैसे खेल रहा है, कई बार में हाथ नहीं भी बदलता हूं। सबकुछ उसका विकेट निकालने के इरादे से करता हूं।' अपनी क्षमता के बूते अक्षय मुस्कुराते हुए कहते हैं इस बार आईपीएल टीम मालिकों की नज़र शायद मुझपर पड़ेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अक्षय करनेवार, सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट, दोनों हाथों से बॉलिंग, विदर्भ, अलटी-पलटी बॉलिंग, Akshay Karnewar, Syed Mushtaq Ali Trophy, Ambidextrous Cricketer, Vidarbha