विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2023

T10 League: '6 रन पर 5 विकेट...', हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले जिस खिलाड़ी को बाहर निकाला, उसने विश्व क्रिकेट को हिला डाला

Akeal Hosein in Abu Dhabi T10: अकील हुसैन की धारदार गेंदबाज़ी ने सैम्प आर्मी टीम 9 विकेट पर 90 रन तक ही पहुंच सकी और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने फाइनल का टिकट पा लिया

T10 League: '6 रन पर 5 विकेट...', हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले जिस खिलाड़ी को बाहर निकाला, उसने विश्व क्रिकेट को हिला डाला
Akeal Hosein in T10 League

Akeal Hosein: आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले पूर्व चैंपियन टीम हैदराबाद ने बड़ी गलती कर दी जी हां उसने एक ऐसे खिलाड़ी को रिलीज़ किया जिसकी निराशा उन्हें हो सकती है, दरअसल अबू धाबी टी10 लीग में उसी खिलाड़ी ने एक हैट्रिक (Akeal Hosein Hattrick in T10 League) के साथ कुल पांच विकेट हासिल किये. उस खिलाड़ी का नाम है अकील हुसैन. हुसैन ने अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपाते हुए अपनी टीम को फाइनल में प्रवेश कराया, अबू धाबी टी10 लीग के क्वालीफ़ायर 1 में सैम्प आर्मी के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने टॉस जीतकर न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की तरफ से रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने 28 गेंदों में 4 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 56 रनों की शानदार पारी खेली.

गुरबाज के पारी की बदौलत टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 121 रन बनाये और अकील हुसैन की धारदार गेंदबाज़ी ने सैम्प आर्मी टीम 9 विकेट पर 90 रन तक ही पहुंच सकी और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने फाइनल का टिकट पा लिया. टी10 के इस क्वालिफ़ायर में सैम्प आर्मी के खिलाफ अकील हुसैन ने दो ओवर में ही पूरी बाज़ी पलटने का काम किया. अकील ने पारी की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर एंड्रयू गूस (0), चौथी गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस (0) और पांचवीं गेंद पर इब्राहिम जादरान (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. फिर अपने अगले ओवर में भी 2 विकेट हासिल किए. 

अकील हुसैन को आईपीएल 2023 यानि पिछले सीजन में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमे हुसैन ने 1 विकेट निकाला और नाबाद 16 रन बनाये थे, 30 साल के अकील ने अभी तक 38 वनडे खेले हैं और 57 विकेट और 39 टी20 मैच खेले हैं जिसमे 31 विकेट उनके नाम हैं                                                                 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com