
अजित अगरकर भारत की ओर से वे सबसे कम वनडे में 50 विकेट लेने वाले बॉलर हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत के लिए सबसे कम वनडे में 50 विकेट लिए
अगरकर ने 23वें वनडे में यह उपलब्धि हासिल की थी
इस मामले में श्रीलंका के मेंडिस ही हैं उनसे आगे
यह भी पढ़ें:अगरकर पर भड़का यह पूर्व क्रिकेटर कहा- धोनी के सामने उनकी हैसियत क्या है?
भारत की ओर से वे सबसे कम वनडे में 50 विकेट लेने वाले बॉलर हैं. यही नहीं, विश्व क्रिकेट में उनसे कम वनडे मैचों में केवल एक गेंदबाज ने ही 50 विकेट हासिल किए थे. श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने 19वनडे में 50 विकेट पूरे किए थे. भारत के अगरकर और न्यूजीलैंड के मिचेल मैकक्लेंघन ने 23 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. वे इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. खास बात यह है कि वनडे में 50 विकेट लेने के मामले में महान डेनिस लिली, शेन वॉर्न, वकार यूनुस और सकलैन मुश्ताक भी उनके पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज डेनिस लिली और पाकिस्तान के नवोदित हसन अली ने अपने 24वें मैच में वनडे में 50-50 विकेट पूरे किए थे. इसी तरह शेन वॉर्न ने 25वें, वकार ने 27वें और सकलैन मुश्ताक ने अपने 28वें वनडे में 50 विकेट के आंकड़े को छुआ था.
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और कोहली में जीत की भूख है कॉमन
भारतीय गेंदबाजों के लिहाज से बात करें तो अजित अगरकर से पीछे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. बुमराह ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर वनडे में अपने 50 विकेट पूरे किए. यह उनके वनडे करियर का 28वां मैच रहा. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे शोएब अख्तर ने 29 मैच में 50 वनडे विकेट पूरे किए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं