
भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हर किसी का ध्यान आकर्षित किया है. रहाणे ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें मुंबई (Mumbai) की एक लड़की है जो लॉकडाउन के दौरान घर के किचन में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रही हैं. लड़की के अभ्यास का वीडियो देखकर रहाणे ने लिखा है, मुझे मुंबई की रहने वाली सोनी हरगिरी का यह वीडियो देखा, जो लॉकडाउन में किचन में अभ्यास कर रही है. ऐसा कर वह यह दिखा रही है कि आपके और आपके जुनून के बीच कोई नहीं आ सकता है. मेरी शुभकामनाएं उसके साथ है."
Came across this video of a young Mumbai girl named Sony Hargiri practicing at home during this lockdown. Just goes to show that nothing can come between you and your passion. My best wishes to her! pic.twitter.com/b6K9f8UMpw
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) May 31, 2020
गौरतलब है कि कोविड-19 (Covid-19) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. ऐसे में हर जगह के खेल परिसर को बंद किया गया है. ऐसे में क्रिकेटर घर में रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोनावायरस (coronavirus) की जंग में क्रिकेटर रहाणे (Rahane) ने 10 लाख रुपये का दान पीएम केयर में दिया था. खुद रहाणे ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी. हाल के समय में रहाणे भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. रहाणे वनडे में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. गौरतलब है कि 2019 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे.
कोरोनावायरस के कारण आईपीएल (IPL) जैसे टूर्नामेंट को भी स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल में रहाणे अब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. खबरों की मानें तो इस बार का आईपीएल अक्टूबर-नवंबर में होने की उम्मीद है. आईसीसी (ICC) 10 जून को टी-20 वर्ल्डकप के आयोजन को लेकर फैसला करने वाली है.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं