
Ajinkya Rahane Statement on lose vs PBKS IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में जीत के लिए महज 112 रन के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमने बहुत खराब बल्लेबाजी की. पंजाब ने 111 रन पर ऑल आउट होने के बाद केकेआर की पारी को 95 रन पर समेट कर आईपीएल में सबसे छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
कप्तान रहाणे ने मैच के बाद कहा
‘‘मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं, मैंने गलत शॉट खेला था.'' उन्होंने कहा, ‘‘वह गेंद विकेट को मिस करती, लेकिन सब कुछ वहीं से शुरू हुआ. उस समय कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था. मैं खुद भी पक्का नहीं था, इसलिए रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया.''
ONLY IPL CAN PRODUCES LIKE THIS 🥶
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 15, 2025
- Captain Shreyas Iyer & his Punjab Kings defended the lowest ever score in IPL History. 🫡
pic.twitter.com/sg6TE0aje9
रहाणे के आउट होते ही केकेआर की पारी लड़खड़ा गयी और टीम ने आखिरी आठ विकेट 33 रन के अंदर गंवा दिये. रहाणे युजवेंद्र चहल की गेंद पर पगबाधा हुए लेकिन मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू नहीं लेने का उनका फैसला महंगा साबित हुआ. रिप्ले में गेंद ऑफ स्टंप से बाहर निकलती दिख रही थी. रहाणे ने कहा कि वह पूरी तरह पक्का नहीं थे कि गेंद विकेट के बाहर निकलेगी.
रहाणे ने हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा
‘‘पिच आसान नहीं थी लेकिन 111 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता था. बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हमने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया.'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे गेंदबाजों ने पंजाब जैसे मजबूत बल्लेबाजी इकाई के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. हमने बल्लेबाजी में लापरवाही दिखायी और पूरी टीम को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं