विज्ञापन

NZ vs PAK : उन्हें कौन लाया है? न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इस पाक खिलाड़ी के टीम में शामिल होने से भड़के पाकिस्तान के 'कोहली'

Ahmed Shehzad react on Shadab Khan selection, पहले टी-20 में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद अहमद शहजाद भड़क गए हैं. शहजाद ने खासकर टीम के चयन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

NZ vs PAK : उन्हें कौन लाया है? न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इस पाक खिलाड़ी के टीम में शामिल होने से भड़के पाकिस्तान के 'कोहली'
Ahmed Shehzad on Shadab Khan'

Ahmed Shehzad reaction viral on Shadab Khan: पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad, Pakistan Virat Kohliने रिएक्ट किया है. शहजाद ने टीम में शादाब खान के शामिल किए जाने पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शहजाद का यह बयान पाकिस्तान के क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के पहले मैच में करारी हार के बाद आया है. शादाब ने सिर्फ दो ओवर फेंके और बिना कोई विकेट लिए 18 रन दिए, जबकि न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में 92 रन का लक्ष्य हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. शहजाद ने शादाब के हालिया फॉर्म पर चिंता व्यक्त की और उनके चयन के पीछे के तर्क पर सवाल उठाए.  क्रिकेट पाकिस्तान में छपी खबर के अनुसार शहजाद ने कहा है, "आप शादाब के बारे में बात कर रहे हैं, मुझे बताएं कि उसने कैसा प्रदर्शन किया है? उसे टीम में किसने शामिल किया? पहले इस सीरीज को खत्म होने दें. पीसीबी के पास शादाब के साथ एक अलग योजना है, और उसे एक अलग उद्देश्य के लिए टीम में शामिल किया गया था," 

शहजाद ने पूरी टीम की भी आलोचना की, पाकिस्तान 59 गेंद शेष रहते मैच हार गई थी. पाकिस्तान के विराट कोहली के नाम से विख्यात अहमद शहजाद ने कहा,  "हम आउट हो गए, लेकिन हमने कितने विकेट लिए? हमारे अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण ने क्या किया? आप उन्हें किसी भी तरह की खतरनाक गेंदबाजी करते हुए कहां देखते हैं, चाहे वे दाएं हाथ के हों या बाएं हाथ के?"

शहजाद ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की वर्तमान स्थिति को लेकर भी पीसीबी की आलोचना की, उन्होंने सुझाव दिया कि यह हाल के सालों में गुणवत्ता वाले खिलाड़ी तैयार करने में विफल रही है. शहजाद ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा. "जब हम खेलते थे, तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बड़े शिविर आयोजित किए जाते थे, और वहां से खिलाड़ियों का विकास होता था. उस जगह को प्रतिभाओं के लिए नर्सरी माना जाता है, न कि केवल एक सेटअप जहां आप अपने लोगों को समायोजित करते हैं और वेतन सुरक्षित करते हैं. इसे खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए स्थापित किया गया था..तो अब वे खिलाड़ी कहां हैं? कितने वहां से उभर कर आए हैं.?"

शहजाद का यह बयान पाकिस्तानी फैन्स के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच 18 मार्च को खेला जाएगा. बता दें कि न्यूजीलैंड के दौरे पर पाकिस्तान की टीम 5 टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: