विज्ञापन

जंजीर के अमिताभ बच्चन को जाएंगे भूल, इस क्रिकेटर को पुलिस की वर्दी में देख कहेंगे- यही असली एंग्री यंग मैन

जिन लोगों ने सौरव गांगुली को क्रिकेट के मैदान में करिश्मा करते हुए देखा है. अब वो लोग उनका जादू ओटीटी पर देखने को भी उतावले हो रहे हैं. आपको बता दें कि खाकी- द बंगाल चैप्टर में सबके फेवरेट दादा भी नजर आने वाले हैं.

जंजीर के अमिताभ बच्चन को जाएंगे भूल, इस क्रिकेटर को पुलिस की वर्दी में देख कहेंगे- यही असली एंग्री यंग मैन
क्रिकेट के बाद पर्दे पर दिखेगा सौरव गांगुली का एग्रेशन
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज खाकी- द बंगाल चैप्टर का दर्शक शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं. ये ऐसी वेब सीरीज है जिसे देखने के लिए टीवी के शौकीन से लेकर क्रिकेट के शौकीन तक बेताब हैं. इसकी वजह है सौरव गांगुली. जिन लोगों ने सौरव गांगुली को क्रिकेट के मैदान में करिश्मा करते हुए देखा है. अब वो लोग उनका जादू ओटीटी पर देखने को भी उतावले हो रहे हैं. आपको बता दें कि खाकी- द बंगाल चैप्टर में सबके फेवरेट दादा भी नजर आने वाले हैं. हाल ही में वेब सीरीज का एक प्रोमो भी रिलीज हुआ है. जिसमें सौरव गांगुली को दिलचस्प तरीके से इंट्रोड्यूस किया गया है.

रिलीज हुआ ट्रेलर

नेटफ्लिक्स ने खाकी- द बंगाल चैप्टर का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया है. जिसमें सौरव गांगुली कहते हैं बंगाल चैप्टर बिना रियर बंगाल टाइगर के कैसे हो सकता है. उनकी एंट्री के बाद वो वेब सीरीज में अपना रोल पूछते हैं. तब उन्हें कहा जाता है कि किसी ऐसे को याद करें, जिसके बारे में सोच कर उन्हें गुस्सा आ जाए. तब वो ग्रैग चैपल को याद करते हैं. इसके बाद उन्हें क्रिमिनल को मारने का टास्क दिया जाता है. लास्ट में डायरेक्टर कहता है कि ये सब उन्हें आठ सेकंड में करना है. और, फिर दादा को एक मोन्टाज दिखाता है. उसे देखकर सौरव गांगुली कहते हैं कि ये तो मुश्किल है. कुछ और काम नहीं है क्या.

कैमियो या कुछ और

इस ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि ये सौरव गांगुली का एक्टिंग कैमियो नहीं है. बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान किसी और अंदाज में वेब सीरीज से जुड़ रहे हैं. ट्रेलर से मिले हिंट के मुताबिक वो वेब सीरीज की मार्केटिंग और प्रमोशन का हिस्सा हो सकते हैं. आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स की ये वेब सीरीज 20 मार्च से देखी जा सकती है. ये पहली ऐसी वेब सीरीज बताई जा रही है जो हिंदी और बंगाली में एक साथ स्ट्रीम होगी. इसमें जीत मदनानी, परमब्रत चटर्जी, चित्रांगदा सिंह और प्रोसेनजीत चटर्जी लीड रोल में होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: