
जहीर खान भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक हैं (फाइल फोटो)
- पिछले माह वीरेंद्र सहवाग को मिला था यह सम्मान
- सनी और सचिन भी यह उपलिब्ध हासिल कर चुके हैं
- जहीर के नाम हैं टेस्ट में 311 और वनडे में 282 विकेट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन.:
पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया है. वह यह सम्मान पाने वाले 24वें भारतीय क्रिकेटर हैं. क्लब ने बयान में कहा, ‘एमसीसी ने जहीर खान को क्लब का मानद आजीवन सदस्य बनाया है. ’ जहीर पिछले कुछ सप्ताह में यह सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय हैं. पिछले महीने वीरेंद्र सहवाग को भी मानद आजीवन सदस्य बनाया गया था.
इस सूची में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर भी हैं जिन्हें पिछले साल इसमें शामिल किया गया था. जहीर ने भारत के लिये 92 टेस्ट मैच खेले तथा 32 . 94 की औसत से 311 विकेट लिये. इसके अलावा 37 वर्षीय जहीर ने 200 वनडे इंटरनेशन मैचों में 29 . 34 की औसत से 282 विकेट लिए. उन्होंने लार्डस के ऐतिहासिक मैदान पर तीन टेस्ट मैच खेले और 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ टेस्ट मैच में 79 रन पर चार विकेट लेने से मामूली अंतर से लार्डस की सम्मान पट्टिका में जगह बनाने से चूक गये थे. जहीर ने लार्डस में तीन वनडे भी खेले हैं जिनमें 2002 नेटवेस्ट सीरीज का मशहूर फाइनल भी है जिसमें उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट लिये थे.
जहीर ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी अब भी काफी मांग है जिसमें वह दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘जब भी वह लार्डस पर खेलते थे तो उन्हें देखने में आनंद आता था और हम एमसीसी सदस्य के रूप में उन्हें फिर से यहां देखना चाहते हैं. ’ एमसीसी की आजीवन सदस्यता क्रिकेट और इस खेल से जुड़े कामों में लंबे समय तक योगदान देने वाले व्यक्तियों को दी जाती है. अब एमसीसी के कुल 18,000 सदस्यों में से 300 से अधिक मानद आजीवन सदस्य हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस सूची में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर भी हैं जिन्हें पिछले साल इसमें शामिल किया गया था. जहीर ने भारत के लिये 92 टेस्ट मैच खेले तथा 32 . 94 की औसत से 311 विकेट लिये. इसके अलावा 37 वर्षीय जहीर ने 200 वनडे इंटरनेशन मैचों में 29 . 34 की औसत से 282 विकेट लिए. उन्होंने लार्डस के ऐतिहासिक मैदान पर तीन टेस्ट मैच खेले और 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ टेस्ट मैच में 79 रन पर चार विकेट लेने से मामूली अंतर से लार्डस की सम्मान पट्टिका में जगह बनाने से चूक गये थे. जहीर ने लार्डस में तीन वनडे भी खेले हैं जिनमें 2002 नेटवेस्ट सीरीज का मशहूर फाइनल भी है जिसमें उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट लिये थे.
जहीर ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी अब भी काफी मांग है जिसमें वह दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘जब भी वह लार्डस पर खेलते थे तो उन्हें देखने में आनंद आता था और हम एमसीसी सदस्य के रूप में उन्हें फिर से यहां देखना चाहते हैं. ’ एमसीसी की आजीवन सदस्यता क्रिकेट और इस खेल से जुड़े कामों में लंबे समय तक योगदान देने वाले व्यक्तियों को दी जाती है. अब एमसीसी के कुल 18,000 सदस्यों में से 300 से अधिक मानद आजीवन सदस्य हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जहीर खान, एमसीसी, मानद आजीवन सदस्य, भारतीय क्रिकेटर, Zaheer Khan, MCC, Honorary Life Member, Indian Cricketer