
Rohit and Virat's biggest challenge: टीम इंडिया आज जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 राउंड (Super Eight) में अपने पहले मुकाबले में ब्रिजटाउन (Bridgetown) में अफगानिस्तान (Afg vs Ind) टीम से भिड़ने जा रही है. और यह बात एकदम साफ है कि अब यह अफगानी टीम वैसी नहीं रही है, जो चार-पांच साल पहले थी. इसके खिलाड़ी पलटवार करते हैं. और इसका सबूत अब इससे साफ-साफ समझ सकते हैं कि अभी तक बॉलिंग और बैटिंग डिपार्मेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियो में अफगानी शीर्ष तीन में शुमार हैं साफ है कि चाहे बैटिंग पहले या बाद में, चैलेंज तो इस टीम से मिलने जा रहा है, लेकिन सबसे बड़ा चैलेंज कप्तान रोहित (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए हैं.
कौन जीतेगा यह बड़ा चैलेंज
इन दोनों के लिए बड़ा चैलेंज बन गए अफगानिस्तान के लेफ्टी पेसर फजलहक फारुकी. फारुकी ने अभी तक चार ओवरों में फेंके 14.2 ओवरों में 12 विकेट चटकाए है. और इन्हीं फारुकी से निपटना रोहित और विराट के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया है. भारत का मैच पर 50 प्रतिशत कब्जा इसी बात पर निर्भर करेगा कि ये दोनों मिलकर कैसी शुरुआत भारत को देते हैं
समस्या रहे हैं दोनों के लिए लेफ्टी पेसर
अमेरिका के खिलाफ 12 जून को खेले गए मुकाबले में भारतीय मूल के ही सौरभ नेत्रवलकर ने रोहित और विराट दोनों को ही सस्ते में चलता कर दिया था. कोण बनाती हुई दूर से आती हुई गेंद कोहली और रोहित दोनों के धैर्य़ पर कहीं ज्यादा भारी पड़ी थीं. यह सही है ब्रिजटाउन की पिच न्यूयार्क से बेहतर है. यह रनों से भरी है और गेंद बल्ले पर आती है, लेकिन इसके बावजूद दोनों खासकर विराट कोहली का पड़ा टेस्ट होने जा रहा है क्योंकि वह पिछले तीनों ही मैचों में दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर सके. कुल मिलाकर की समस्या लेफ्टी पेसर हैं और फारुकी के वर्तमान प्रदर्शन ने दोनों के चैलेंज को खासा विराट बना दिया है. और फारुकी सहित पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवर ही मैच की दिशा और दशा तय करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे. देखते हैं कि आज रोहित और कोहली इस चैलेंज पर कितने खरे उतरते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं