विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2023

AFG vs AUS: "मैं सचिन तेंदुलकर की तरह..." मैच से एक दिन पहले मास्टर ब्लास्टर से मिला 'मंत्र', आज अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने किया बड़ा धमाका

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में हो रहा है और इस मैच से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए थे.

AFG vs AUS: "मैं सचिन तेंदुलकर की तरह..." मैच से एक दिन पहले मास्टर ब्लास्टर से मिला 'मंत्र', आज अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने किया बड़ा धमाका
Ibrahim Zadran: सचिन तेंदुलकर ने की थी अफगानिस्तान टीम से मुलाकात

Ibrahim Zadran: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम ने इब्राहिम जादरान की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने इस मैच में शतकीय पारी खेलकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में हो रहा है और इस मैच से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए थे. सचिन तेंदुलकर और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वहीं अफगानिस्तान की पारी के बाद इब्राहिम जादरान ने खुलासा किया कि सचिन तेंदुलकर ने टीम के साथ अपने अनुभव साझा किए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने उसने अनुभवस साझा किए थे, जिससे उन्हें आत्मविश्वास मिला. इनिंग ब्रेक के दौरान इब्राहिम जादरान,"विश्व कप में 100 रन बनाने वाला पहला अफगानी खिलाड़ी बनकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं कई और शतक बनाना चाहता हूं.' मैंने इस टूर्नामेंट के लिए बहुत मेहनत की.' पाकिस्तान के खिलाफ, मैं अपना शतक बनाने से चूक गया, इसलिए मैं इस खेल में इसकी भरपाई करना चाहता था. मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं अगले 3 मैचों में शतक बना लूंगा. विकेट अच्छा खेल रहा है, मैंने संदेश दिया कि हमें 280-285 का लक्ष्य रखना है. अगर हमारे हाथ में विकेट होते तो शायद 300 या 330 का स्कोर भी बन पाता. हमने अंत में कुछ विकेट गंवाये, लेकिन राशिद आये और शानदार खेल दिखाया. हमारा लक्ष्य था कि कम से कम इतने रन बनायें और फिर अच्छी फील्डिंग और गेंदबाजी करें."

इब्राहिम जादरान ने सचिन तेंदुलकर को लेकर कहा,"उन्होंने यह भी बताया कि 24 साल पहले, 1987 विश्व कप  के दौरान, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत करने से पहले वो एक बॉल-बॉय थे और उससे प्रेरित होकर उन्होंने अपना करियर बनाया था. उनकी बातें सुनकर मुझे आत्मविश्वास मिला और ऊर्जा मिली. मैंने भी मैच से पहले कहा था कि आज मैं सचिन तेंदुलकर की तरह खेलूंगा."

यह भी पढ़ें: AFG vs AUS: अफगानिस्तान के बल्लेबाज का धमाका, एक पारी में बनाए आधा दर्जन से अधिक रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: अफगानिस्तान कैसे पहुंच सकती है सेमीफाइनल में, पाकिस्तान के रास्ते हो जाएंगे बंद, जानिए क्या है समीकरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com