
Fastest spinner to complete 200 ODI List: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड (ENG vs AUS 2nd ODI) को 68 रन से हरा दिया लेकिन इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) ने वनडे में इतिहास रच दिया है. आदिल रशीद इंग्लैंड की ओर से वनडे क्रिकेट के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले इकलौते स्पिनर बन गए हैं. वहीं, विश्व क्रिकेट में उन्होंने एक साथ मुरलीधरन और कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक कारनामा किया है. रशीद वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बन गए हैं. बता दें कि रशीद ने केवल 131 वनडे पारियों में 200 विकेट हासिल कर लिए हैं. उनसे तेज सकलैन मुश्ताक 101 पारियां और शेन वार्न 124 पारियों में 200 विकेट लेने में सफल रहे थे. वहीं, रशीद ने 131वीं पारी में वनडे में 200 विकेट पूरा करने में सफल रहे.
वहीं, अनिल कुंबले ने अपने वनडे करियर में 200 विकेट 144 पारी तो वहीं मुरलीधरन ने भी 144 पारी में 200 वनडे विकेट लेने का कमाल किया था. अब रशीद ने विश्व क्रिकेट के इन दो महान स्पिनरों को पीछे छोड़कर यकीनन ऐतिहासिक कमाल वनडे में कर दिखाया है.
वनडे में सबसे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले स्पिनर
सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) - 101 पारियां
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 124 पारियां
आदिल रशीद (इंग्लैंड) - 131 पारियां
अब्दुर रज्जाक (बांग्लादेश) - 140 पारियां
अनिल कुंबले (भारत) - 144 पारियां
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 144 पारियां
इसके अलावा रशीद वनडे में इंग्लैंड की ओर से 200 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा वनडे विकेट जेम्स एंडरसन ने चटकाए हैं. एंडरसन ने 269 विकेट तो वहीं, डॉरेन गॉफ ने 234 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था.
दूसरे वनडे की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 270 रन तो वहीं, इंग्लैंड ने 202 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम 68 रन से मैच जीतने में सफल रही. 5 वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से अब ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे हैं. पहले वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता था. अब सीरीज का तीसरा वनडे मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा.
वनडे में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (Most Wicket in ODI by England Bowler)
जेम्स एंडरसन - 269 विकेट (194 मैच)
डॉरेन गॉफ - 234 विकेट (158 मैच)
आदिल रशीद - 201 विकेट (137 मैच)
स्टुअर्ट ब्रॉड - 178 विकेट (121 मैच)
क्रिस वोक्स - 173 विकेट (122 मैच)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं