विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2013

गंभीर की अनुपस्थिति ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी : हेडन

मेलबर्न: पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम से गौतम गंभीर का बाहर होना मेहमान टीम के लिए सकारात्मक चीज है।

वर्ष 2001 में हेडन का भारत दौरा अच्छा रहा था, उन्होंने कहा कि गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी काफी मजबूत थी और इस बायें हाथ के खिलाड़ी का टीम से बाहर होना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए राहत की बात है।

गंभीर ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत-ए की तरफ से शतक जड़ा था। हेडन ने कहा, ‘‘भारत ने गौतम गंभीर को टीम से बाहर कर दिया, यह ऑस्ट्रेलिया के लिए सकारात्मक कदम है।’’

हेडन ने कहा, ‘‘वह जब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलता है, अच्छा करता है। उसकी और वीरेंद्र सहवाग की सलामी जोड़ी काफी ताकतवर है। भारत का गंभीर को बाहर रखना हैरानी भरा फैसला है।’’

इस ऑस्ट्रेलियाई ने भारत के 2001 टूर के दौरान 110 के औसत से 549 रन बनाए थे। उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत जाते हैं तो हमेशा ही उनके स्पिनरों का जिक्र होता है। मुझे नहीं लगता कि हमें इसे ज्यादा तवज्जो देनी चाहिए। इसमें गेंद स्पिन होती है, लेकिन यह 165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नहीं आएगी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, मैथ्यू हेडन, भारत, ऑस्ट्रेलिया, भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज 2013, India, Australia, India Australia Cricket Series 2013