Abdul Razzaq: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq on Aishwarya Rai) ने वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) के खराब परफॉर्मेंस की आलोचना करने के दौरान फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम लिया जिसने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया. ऐश्वर्या राय को लेकर रज्जाक ने उदाहरण देखकर पाकिस्तानी क्रिकेट की आलोचना की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और कई पूर्व दिग्गजों ने रज्जाक को गलत बताया और माफी मांगने की सलाह दी थी. अब खुद पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात को लेकर माफी मांगी है. समा टीवी पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें रज्जाक ने अपने द्वारा किए गए कमेंट को लेकर माफी मांगी है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, "वहां पर मैंने क्रिकेट को लेकर बात कर रहा था. लेकिन जुबान फिसलने के कारण मेरे मुंह से ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया गया जिसके लिए मैं अब काफी शर्मिदा हूं,"
यह भी पढ़ें: IND vs NZ Semifinal: Rohit Sharma एक साथ छोड़ सकते हैं चार कप्तानों को पीछे, क्रिस गेल का यह रिकॉर्ड भी निशाने पर
बता दें कि जिस वक्त अब्दुल रज्जाक ने फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को लेकर कमेंट किया था तो उस समय पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी वहां मौजूद थे. शाहिद ने भी इस घटना पर रिएक्ट किया और कहा कि, "मैं जब घर आया तब मैंने वह क्लिप देखी है. उस समय मैंने उसकी पूरी बात अच्छी तरह से नहीं सुनी थी. यदि मैं वहां पर उसकी बात समझ पाता तो यकीनन उसी समय मैं उससे ऐसी बात न करने को कहता'.
Abdur Razzaq's public apology to Aishwariya Rai after Shahid Afridi urges him!#SamaaTV #Pakistan #ShahidAfridi #AbdurRazzaq #AishwariyaRai #WorldCup23 #Cricket #Cricket23 #ICCCricketWorldCup2023 #ZorKaJor@SAfridiOfficial @Mushy_online @yousaf1788 @umairbashirr @sawerapasha pic.twitter.com/dZksfgJmZZ
— SAMAA TV (@SAMAATV) November 14, 2023
आखिरी क्यों मचा बवाल
बता दें कि अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तानी क्रिकेट की आलोचना करते हुए फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का नाम लेकर उदाहरण पेश किया था. रज्जाक ने कहा था. जब मैं क्रिकेट खेला करता था तो मेरे कप्तान यूनुस खान थे. उनकी कप्तानी में उनकी नीयत बड़ी अच्छी थी, वो अपने खिलाड़ियों से अच्छा परफॉर्मेंस निकलवाते थे. वो अपने खिलाड़ियों सो अच्छा परफॉर्मेंस डिलीवर करने के लिए प्रेरित करते थे. लेकिन आज के समय में हमारी नीयत है ही नहीं कि प्लेयर्स को अच्छे से पॉलिश कर सके. अगर आप चाहोगे कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूं और वहां से एक नेक और अच्छा बच्चा पैदा हो तो ये कभी नहीं हो सकता था. जब अब्दुल रज्जाक ने ऐसी बात की थी तो उस समय शाहिद अफरीदी भी ताली बजाते हुए नजर आए थे.
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बुरा हाल देखने को मिला. पाकिस्तान की टीम अपने 9 मैच में केवल 4 मैच ही जीतने में सफल रही. 5 मैचों में मिली हार और नेट रन रेट का कम होना पाकिस्तान के लिए मुसीबत लेकर आया जिसके कारण टीम पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं