
AB de Villiers picks top 5 standout players of Champions Trophy: एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बात की है और माना है कि भारतीय टीम इस खिताब को जीतने के लिए डिजर्व करती थी. इसके साथ-साथ एबी ने ऐसे 5 खिलाड़ियों का चयन किया है जिसने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने परफॉर्मेंस से दुनिया को हैरान कर दिया है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए एबी ने टॉप 5 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिन्होंने अपने खेल से अपनी टीम को मैच जीताने का काम किया है. एबी डिविलियर्स ने टॉप 5 खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, वरुण चक्रवर्ती और ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया है जिनका परफॉर्मेंस एबी को चैंपियंस ट्रॉफी में काफी पसंद आया है.
एबी ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मेरे लिए चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती का परफॉर्मेंस स्टैंडआउट करता है. और फाइनल में रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से सारी महफिर लूट ली. कप्तान के तौर पर एक ओर खिताब..कमाल का परफॉर्मेंस, लेकिन ग्लेन फिलिप्स के कैच को नहीं भूलना चाहिए. फाइनल में शुभमन गिल का शानदार कैच ..बिल्कुल अविश्वसनीय था. "
ग्लेन फिलिप्स को लेकर एबी ने कहा कि, उनकी फील्डिंग कमाल की थी. मुझे उन्हें देखकर जोंटी रोड्स की याद आती है. मैं जानता हूं कि जॉन्टी उनके आदर्शों में से एक है..क्या शानदार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी थी, मैं आप सभी से आशा करता हूं आपने इस टूर्नामेंट का भरपूर लुत्फ उठाया होगा."
एबी ने आगे विराट कोहली को लेकर भी बात की और कहा, "विराट कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन किया, विराट ने फाइनल में रन नहीं बनाए, लेकिन सेमीफाइनल और सेमीफाइनल से पहले के मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शानदार क्रिकेट खेला. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्होंने बहुत सारे मैच खेले और भारत को मैच जीताएं हैं."
बता दें कि एबी ने रचिन रवींद्र की भी तारीफ की और माना है कि रचिन ने शानदार बल्लेबाजी की और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने साबित किया है कि क्यों उन्हें भविष्य का स्टार माना जा रहा है. रचिन रविंद्र ने 263 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफलता हासिल की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं