
- WCL 2025 में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को नौ विकेट से हराकर खिताब जीता.
- एबी डिविलियर्स ने 60 गेंदों में नाबाद 120 रनों की शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई.
- मैच के बाद डिविलियर्स और पार्नेल की ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
AB de Villiers, Pakistan Champions vs South Africa Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का समापन हो चुका है. दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की टीम पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही. जिसके बाद सोशल मीडिया पर डिविलियर्स एंड कंपनी की कुछ तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें सभी खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. @PrimeKohli नाम के एक खेल प्रेमी की तरफ से साझा किए गए वीडियो में डिविलियर्स और वेन पार्नेल डांस को ट्रॉफी के साथ डांस करते हुए भी देखा जा सकता है. वीडियो में पार्नेल ट्रॉफी के साथ आगे जबकि डिविलियर्स और उनके बेटे पीछे-पीछे झूमते हुए नजर आ रहे हैं.
डिविलियर्स ने फाइनल में खेली धमाकेदार पारी
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस के बीच दो अगस्त को बर्मिंघम में खेला गया. जहां दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की टीम 19 गेंद शेष रहते नौ विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो कप्तान डिविलियर्स स्वयं रहे. जिन्होंने विपक्षी टीम की तरफ से जीत के लिए मिले 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 गेंदों में 200.00 की स्ट्राइक रेट से 120 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 12 चौके और सात बेहतरीन छक्के निकले.
We Indians just love AB de Villiers 🥺pic.twitter.com/tvcmIU1BMa
— was zoxxy (@PrimeKohli) August 3, 2025
16.5 ओवरों में ही जीत गई अफ्रीका
बर्मिंघम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान चैंपियंस की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे अफ्रीकी टीम ने 16.5 ओवरों में महज एक विकेट के नुकसान पर ही प्राप्त कर लिया. डिविलियर्स (नाबाद 112) के अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जीन पॉल डुमिनी ने 28 गेंदों में 178.57 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 50 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा हाशिम आमला 18 रन बनाने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर? एबी डिविलियर्स ने बताया कौन है आल टाइम ग्रेट बल्लेबाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं