
Aakash Chopra on Best Batsman of 90s: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान में अपने शानदार और दमदार कमेंट्री से क्रिकेट फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले आकाश चोपड़ा ने 90 के दशक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ के तौर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को चुना है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन (Sachin Tendulkar) ने 16 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और बहुत कम उम्र में ही बड़े रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया. सचिन ने 90 के दशक में अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बनाई. सचिन तेंदुलकर ने ना केवल टेस्ट और वनडे में बल्कि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भी उस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया उनकी बल्लेबाजी की विविधता ने उन्हें सभी फॉर्मेट्स में सफल बनाया.
90 के दशक में सचिन ने वसीम अकरम, कर्टनी वॉल्श, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न जैसे दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया. सचिन ने कई बड़े मैचों में बेहतरीन पारियां खेलीं हैं, चाहे वो वर्ल्ड कप हो, एशिया कप हो, या कोई भी द्विपक्षीय सीरीज का अहम मुकाबला. उनकी पारियों ने कई बार भारत को जीत दिलाई है.
90 के दशक में सचिन तेंदुलकर को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें अर्जुन पुरस्कार (1994), राजीव गांधी खेल रत्न (1997-98) शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं