
वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में भारत के महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. अपने वनडे करियर में सचिन का स्ट्राइक रेट (Strike rate) 86.23 का रहा है. इस दौरान तेंदुलकर ने 49 शतक भी जमाए. भले ही सचिन दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज हैं लेकिन स्ट्राइक रेट के मामले में अपने ही देश के दूसरे बल्लेबाजों से काफी पीछे है. भारत के दिग्गज विराट कोहली (Virat kohli) का स्ट्राइक रेट वनडे में 93.25 का रहा है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वनडे में स्ट्राइक रेट 88.92 का ही है. आईए जानते हैं ऐसे 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिनका वनडे में स्ट्राइक रेट (Strike rate) 100 या उससे ज्यादा है.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya): वनडे में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अबतक 54 मैच खेले हैं और 957 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट की बात करें तो उनका अबतक के करियर में स्ट्राइक रेट 115.57 का रहा है. हार्दिक के नाम 4 अर्धशतक शामिल है. उम्मीद है कि आने वाले समय में भी हार्दिक अपने स्ट्राइक रेट को इसी तरह से बरकरार रखेंगे. वनडे में हार्दिक के नाम अबतक 54 विकेट दर्ज हुए हैं.
यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)
भारत विस्फोटक बल्लेबाजों में एक रहे यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने अपने वनडे करियर में कुल 57 मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 113.60 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. यूसुफ ने 2 शतक और 3 अर्धशतक अपने वनडे करियर में जमाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने 33 विकेट भी अपने वनडे करियर में चटका चुके हैं.
वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag)
दिग्गज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) अपने पूरे करियर में विस्फोटक बल्लेबाज रहे. सहवाग ने अपने वनडे करियर में 251 मैच खेले और इस दौरान 104.33 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. सहवाग ने वनडे में 15 शतक और 38 अर्धशतक सहित कुल 8273 रन बनाए. वनडे में सहवाग 96 विकेट भी लेने में सफल रहे.
केदार जाधव (Kedar Jadhav)
भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव (Kedar Jadhav) भी उन भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं जिनका वनडे में स्ट्राइक रेट 100 या उससे ज्यादा रहा है. जाधव ने अपने वनडे करियर में अबतक 73 मैच खेले हैं और इस दौरान 101.60 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. जाधव के नाम 1389 रन दर्ज हैं जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा 27 विकेट भी जाधव ले चुके हैं.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय टीम में खुद के चयन को लेकर थोड़ा संघर्ष जरूर करना पड़ा लेकिन अब वो भारतीय टीम के अहम सदस्य बन गए हैं. अय्यर ने अबतक 18 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 100.80 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. अय्यर के नाम 1 शतक और 8 अर्धशतक दर्ज है. उम्मीद है कि भविष्य में भी अय्यर अपने 100 के स्ट्राइक रेट को पूरे वनडे करियर में बनाए रखेंगे.
VIDEO: कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं