यह ख़बर 19 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईपीएल के पहले चरण के 20 मैचों की मेजबानी करेगा यूएई

चेन्नई:

संयुक्त अरब अमीरात को आईपीएल के पहले चरण के 20 मैचों की मेजबानी सौंपी गई है। टूर्नामेंट के पहले मैच में 16 अप्रैल को अबुधाबी में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। आईपीएल संचालन परिषद ने बुधवार को चेन्नई में हुई बैठक में टूर्नामेंट के पहले चरण के कार्यक्रम की घोषणा की।

देश में आम चुनावों के कारण आईपीएल के पहले चरण के मैच यूएई में आयोजित किए जाएंगे। अमीरात में आखिरी मैच 30 अप्रैल को मुबई और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई में खेला जाएगा। आईपीएल आयोजकों ने इस संबंध में कई ट्वीट किए हैं।
इसके अनुसार, 'पहला मैच 16 अप्रैल को अबुधाबी में मुंबई इंडियन्स और केकेआर के बीच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे (स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे) से खेला जाएगा।'

इसमें कहा गया, 'तीन स्टेडियमों शेख जायद स्टेडियम अबुधाबी, शारजाह सीए स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 20 मैच खेले जाएंगे।'

एक अन्य ट्वीट के अनुसार, 'आईपीएल संचालन परिषद पुष्टि करता है कि आईपीएल 2014 सत्र के पहले चरण के मैच 16 से 30 अप्रैल के बीच यूएई में खेले जाएंगे।'

दूसरे चरण के मैच बांग्लादेश में आयोजित किये जा सकते हैं, लेकिन यदि सरकार सुरक्षा देने के लिये तैयार हो जाती है तो इनका आयोजन 1-12 मई के बीच भारत में ही किया जा सकता है।

टूर्नामेंट के दूसरे और तीसरे चरण के मैचों का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईपीएल-7 के पहले चरण का कार्यक्रम इस प्रकार है।
16 अप्रैल : मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, अबुधाबी 17 अप्रैल : दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर, शारजाह
18 अप्रैल : चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, अबुधाबी
18 अप्रैल : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रायल्स, अबुधाबी
19 अप्रैल : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई
19 अप्रैल : कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, दुबई 20 अप्रैल : राजस्थान रायल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, शारजाह
21 अप्रैल : चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, अबुधाबी 22 अप्रैल : किंग्स इलेवन पंजाब बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शारजाह
23 अप्रैल : राजस्थान रायल्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, दुबई
24 अप्रैल : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, शारजाह
25 अप्रैल : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, दुबई 25 अप्रैल : चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई
26 अप्रैल : राजस्थान रायल्स बनाम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर, अबुधाबी
26 अप्रैल : किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, अबुधाबी
27 अप्रैल : दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम मुंबई इंडियंस, शारजाह
27 अप्रैल : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, शारजाह
28 अप्रैल : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, दुबई
29 अप्रैल : कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम राजस्थान रायल्स, अबुधाबी
30 अप्रैल : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दुबई।