विज्ञापन
This Article is From May 20, 2017

नोएडा: पति की हत्या के मामले में पत्नी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अतुल सिंहल की 18 मई को हुई मौत के मामले में उनके भाई अंसुल सिंहल ने थाना बादलपुर में उनकी पत्नी अंजना के खिलाफ रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.

नोएडा: पति की हत्या के मामले में पत्नी गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नोएडा: थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला में रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि अतुल सिंहल की 18 मई को हुई मौत के मामले में उनके भाई अंसुल सिंहल ने थाना बादलपुर में उनकी पत्नी अंजना के खिलाफ रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.

थाना बादलपुर के थानाध्यक्ष आनंद देव मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पत्नी को शनिवार को जनपद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: