विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

इंदौर में विश्व संघ शिविर 29 से, सुमित्रा महाजन और भागवत होंगे शामिल

इंदौर में विश्व संघ शिविर 29 से, सुमित्रा महाजन और भागवत होंगे शामिल
संघ प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)
इंदौर: लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत समेत 40 देशों के करीब 700 प्रतिनिधि यहां 29 दिसंबर से तीन जनवरी के बीच आयोजित छठे ‘विश्व संघ शिविर’ में शामिल होंगे।

भारतीय संस्कारों को बढ़ावा देने के लिए आयोजन
इस कार्यक्रम के आयोजकों में हिंदू स्वयंसेवक संघ शामिल हैं। यह संगठन विदेशों में अलग-अलग सामाजिक गतिविधियां चलाता है। हिंदू स्वयंसेवक संघ के अंतरराष्ट्रीय सह संयोजक रवि कुमार ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि दुनिया भर में भारतीय संस्कारों को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित ‘विश्व संघ शिविर’ का लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन 29 दिसंबर को उद्घाटन करेंगी। उन्होंने बताया कि ‘विश्व संघ शिविर’ के तहत दो जनवरी को आयोजित समारोह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत संबोधित करेंगे। इसरो के पूर्व चेयरमैन जी माधवन नायर इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

कुमार ने बताया कि ‘विश्व संघ शिविर’ में विश्व हिंदू परिषद, सेवा इंटरनेशनल, संस्कृत भारती और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पहले ‘विश्व संघ शिविर’ का आयोजन वर्ष 1990 में बेंगलुरु में हुआ था। इसके बाद वड़ोदरा, मुंबई, गांधीनगर और पुणे में भी यह शिविर आयोजित हो चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''विकलांगता पिछले जन्मों के...'': आध्यात्मिक वक्ता के बयान पर उपजा विवाद, हिरासत में लिए गए
इंदौर में विश्व संघ शिविर 29 से, सुमित्रा महाजन और भागवत होंगे शामिल
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Next Article
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com