अनलॉक-2 पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है. अब रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. अभी तक रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू था. बाकी सभी नियम पुराने वाले यथास्थिति रहेंगे.
दिल्ली में पिछले बुधवार की शाम को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 2442 मामले सामने आए. कुल मामले बढ़कर 89,802 हो गए हैं. इन 24 घंटे में 61 मरीजों की मौत हुई. कुल मौतों का आंकड़ा 2803 हो गया है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1644 लोग ठीक हुए. अब तक 59,992 लोग ठीक हुए. एक्टिव केस 27,007 हैं. होम आइसोलेशन में 16,703 मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में हुए RTPCR टेस्टों कीं संख्य़ा 9913 है.
पिछले 24 घंटे में 10,043 एंटीजन टेस्ट हुए. दिल्ली में टेस्ट 19,956 हुए. दिल्ली में अब तक कुल 5,51,708 टेस्ट हुए. रिकवरी रेट- 66.80 फीसदी है. डेथ रेट- 3.12 फीसदी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं