विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2016

बिहार : केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

बिहार : केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे
राजीव प्रताप रूडी (फाइल तस्वीर)
छपरा (बिहार): केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी का वाहन रविवार को बिहार के सारण जिला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में रूडी बाल-बाल बच गए.

गरखा थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मंत्री के काफिले में शामिल एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लिया, जिसके कारण उसकी कार पीछे से उस वाहन से टकरा गई. वाहन को मामूली क्षति पहुंची है.

उन्होंने बताया कि छपरा-गरखा मुख्य मार्ग पर हुई इस छोटी दुर्घटना के बाद मंत्री सुरक्षित हैं. इस हादसे के बाद मंत्री तुरंत ही गरखा में बीपीएल परिवारों के बीच रसोई गैस वितरण को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हो गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजीव प्रताप रूडी, छपरा, कार हादसा, बिहार, सारण, Rajiv Pratap Rudy, Chhapra, Car Accident, Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com