विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2019

दिल्ली में एक इमारत के दसवीं मंजिल से गिरने से दो मजदूरों की मौत

मध्य दिल्ली के झंडेवालान इलाके में स्थित वीडियोकॉन टावर की दसवीं मंजिल से इमारत की कांच की सफाई करने के दौरान कथित रूप से गिरने के बाद दो मजदूरों की मौत हो गई.

दिल्ली में एक इमारत के दसवीं मंजिल से गिरने से दो मजदूरों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

मध्य दिल्ली के झंडेवालान इलाके में स्थित वीडियोकॉन टावर की दसवीं मंजिल से इमारत की कांच की सफाई करने के दौरान कथित रूप से गिरने के बाद दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान राजू (24) और इश्तियाक खान (25) के रूप में पहचान हुई है. दोनों वसंत कुंज के पास एक मजदूर कॉलोनी में रहते थे.

गुजरात में राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की याचिका पर SC सुनवाई को तैयार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब राजू और खान कांच की सफाई कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि उन्हें लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि मजदूरों की सुरक्षा में हुई चूक के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
युवक अनीश मुखर्जी ने मरने के बाद चार लोगों को दी जिंदगी, लोग दे रहे दुआएं
दिल्ली में एक इमारत के दसवीं मंजिल से गिरने से दो मजदूरों की मौत
जांच एजेंसियों का दावा- दिल्ली शराब घोटाले में फर्म को 193 करोड़ का मुनाफा, AAP को मिली रिश्वत
Next Article
जांच एजेंसियों का दावा- दिल्ली शराब घोटाले में फर्म को 193 करोड़ का मुनाफा, AAP को मिली रिश्वत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com