
प्रतीकात्मक चित्र
मुंबई:
महाराष्ट्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना 'जलयुक्त शिवार' के तहत खोदे गए गड्ढे कई जगहों पर जानलेवा साबित हो रहे हैं. अकोला में इसी तरह के एक गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र में पानी की कमी के मद्देनजर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना 'जलयुक्त शिवार' के तहत कई जगहों पर तालाबों को खोदा जा रहा है और गड्ढों में बरसात का पानी जमा किया जा रहा है, ताकि भूजल को रिचार्ज किया जा सके.
ऐसे ही एक गड्ढे में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई. आदर्श कॉलोनी के नगर निगम के स्कूल क्रमांक 16 के मैदान में महापालिका ने सिंचाई के लिए ऐसे गड्ढे खोदे थे, लेकिन इसमें कोई बाड़ नहीं लगाई थी. ये बच्चे इसी मैदान में खेल रहे थे.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है. हादसे को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. मामले में गृहराज्य मंत्री डॉ रणजीत पाटिल ने गड्ढों को भरने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को देते हुए कहा इस तरह के गड्ढों की जांच करें कि इनमें कितना पानी है और वो कितना गहरा है. कुछ महीने पहले भी अकोला रेलवे स्टेशन के पास गड्ढे में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई थी.
महाराष्ट्र में पानी की कमी के मद्देनजर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना 'जलयुक्त शिवार' के तहत कई जगहों पर तालाबों को खोदा जा रहा है और गड्ढों में बरसात का पानी जमा किया जा रहा है, ताकि भूजल को रिचार्ज किया जा सके.
ऐसे ही एक गड्ढे में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई. आदर्श कॉलोनी के नगर निगम के स्कूल क्रमांक 16 के मैदान में महापालिका ने सिंचाई के लिए ऐसे गड्ढे खोदे थे, लेकिन इसमें कोई बाड़ नहीं लगाई थी. ये बच्चे इसी मैदान में खेल रहे थे.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है. हादसे को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. मामले में गृहराज्य मंत्री डॉ रणजीत पाटिल ने गड्ढों को भरने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को देते हुए कहा इस तरह के गड्ढों की जांच करें कि इनमें कितना पानी है और वो कितना गहरा है. कुछ महीने पहले भी अकोला रेलवे स्टेशन के पास गड्ढे में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं