विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

पश्चिम बंगाल : TMC नेता ने 70 वर्षीय बुजुर्ग की कथित तौर पर पीट- पीटकर हत्या की

पश्चिम बंगाल : TMC नेता ने 70 वर्षीय बुजुर्ग की कथित तौर पर पीट- पीटकर हत्या की
बर्धमान: पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने 70 साल के एक बुजुर्ग की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां से 12 किलोमीटर दूर कुलारी गांव में सोमवार को उस वक्त हुई जब तृणमूल कांग्रेस नेता हरि विस्वास ने जगदीश कर्माकर की उनके घर के बाहर एक लाठी से पीट कर हत्या कर दी. जब कर्माकर बेहोश हो गए तो विस्वास कथित तौर पर घटनास्थल से फरार हो गया. पड़ोसी बुजुर्ग व्यक्ति को उसके घर ले गए, जहां पर उसके कान और नाक से काफी खून निकल गया.

पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात उसे एक अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अपराधी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

जगदीश कर्माकर के बड़े बेटे विश्वनाथ ने अपने खेत में सिंचाई की नहर खोदने को लेकर विश्वास के खिलाफ अदालत में मुकदमा दर्ज किया था, जिसको लेकर रंजिश के चलते यह वारदात हुई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, तृणमूल कांग्रेस, बुजुर्ग की हत्या, हरि विस्वास, West Bengal, Trinmool Congress, Septuagenarian Beaten To Death
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com