हमले के समय इसी गाड़ी में सवार थे बृजपाल तेवतिया
नई दिल्ली:
मुरादनगर के हाइप्रोफाइल शूटआउट में घायल बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. उनको छह गोलियां लगी हैं. एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में उनकी पत्नी राजेश तेवतिया ने कहा कि उनके पति के साथ अगर सरकारी गनर होते, तो ऐसी नौबत ना आती.
राजेश के मुताबिक उनके पति को 1996 से सरकारी गनर मिले थे, लेकिन बीच-बीच में कुछ पुलिस अधिकारी ऐसे आए, जिन्होंने गनर वापस ले लिए. हाल में उनके गनर वापस ले लिए गए. कई बार एसएसपी से कहा गया, लेकिन सुरक्षा नहीं दी गई, इसलिए निजी गनर रखे गए थे.
तेवतिया बुलेटप्रूफ कार में चला करते थे, लेकिन घटना वाले दिन उनके ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी के वाइपर खराब हैं. पुलिस को शक कि है हमले की साजिश में बृजपाल के स्टाफ का भी कोई शख्स शामिल है. हालांकि उनकी पत्नी का कहना है कि गांव में मामूली विवाद के अलावा उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है.
पुलिस इस मामले में अबतक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. आपसी रंजिश के एंगल से शक बृजपाल के विरोधी रहे सुरेश दीवान गैंग के मनोज पर है, लेकिन राजनीतिक रंजिश का एंगल भी नकारा नहीं जा सकता.
राजेश के मुताबिक उनके पति को 1996 से सरकारी गनर मिले थे, लेकिन बीच-बीच में कुछ पुलिस अधिकारी ऐसे आए, जिन्होंने गनर वापस ले लिए. हाल में उनके गनर वापस ले लिए गए. कई बार एसएसपी से कहा गया, लेकिन सुरक्षा नहीं दी गई, इसलिए निजी गनर रखे गए थे.
तेवतिया बुलेटप्रूफ कार में चला करते थे, लेकिन घटना वाले दिन उनके ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी के वाइपर खराब हैं. पुलिस को शक कि है हमले की साजिश में बृजपाल के स्टाफ का भी कोई शख्स शामिल है. हालांकि उनकी पत्नी का कहना है कि गांव में मामूली विवाद के अलावा उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है.
पुलिस इस मामले में अबतक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. आपसी रंजिश के एंगल से शक बृजपाल के विरोधी रहे सुरेश दीवान गैंग के मनोज पर है, लेकिन राजनीतिक रंजिश का एंगल भी नकारा नहीं जा सकता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बृजपाल तेवतिया, नोएडा, बीजेपी नेता पर हमला, उत्तर प्रदेश, यूपी पुलिस, Brijpal Tevatia, Noida, Attack On BJP Leader, Uttar Pradesh, UP Police, Brijpal Teotia