विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2018

मुंबई शहर में हर रोज तीन नागरिकों को होता हैं डेंगू, हर माह एक मौत

मुंबई महानगरपालिका ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में दिया ब्यौरा

मुंबई शहर में हर रोज तीन नागरिकों को होता हैं डेंगू, हर माह एक मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई: मुंबई महानगरपालिका के अंतर्गत रोजाना तीन नागरिकों को डेंगू होता है. वहीं 37 नागरिक डेंगू होने का संदेह होने पर महानगरपालिका के अस्पताल में भर्ती होते हैं.

गत 35 महीने में 38 मुंबईकरों की डेंगू से मौत होने की जानकारी सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली को मुंबई महानगरपालिका ने दी है. गलगली ने गत तीन वर्षों में मुंबई महानगरपालिका कार्यक्षेत्र में डेंगू से प्रभावित मरीजों की जानकारी मांगी थी.

मुंबई महानगरपालिका के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने अनिल गलगली को वर्ष 2016, वर्ष 2017 और 11 नवंबर 2018 तक के 35 महीनों की जानकारी दी. डेंगू के निश्चित मरीज और मौत के आंकड़े दिए गए हैं. इसमें निश्चित डेंगू के मरीज वर्ष 2016 में 1180, वर्ष 2017 में 1134 थे. वहीं एक जनवरी 2018 से 11 नवंबर 2018 तक 945 मरीज थे. वर्ष 2016 में 7 , वर्ष 2017 में 17 और वर्ष 2018 में 11 नवंबर तक 14 मरीजों की मौत डेंगू से हुई.

रोजाना तीन निश्चित और 37 संदेहास्पद डेंगू के मरीज महानगरपालिका के अस्पताल में भर्ती हुए. गत 35 महीने में 38 मुंबईकरों की मौत डेंगू से हुई.  हर महीने में औसतन एक मरीज की मौत डेंगू से होती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
उदयपुर के फार्म हाउस में विशालकाय अजगर पर आ पड़ी आफत, VIDEO देख याद आ जाएगा एनाकोंडा
मुंबई शहर में हर रोज तीन नागरिकों को होता हैं डेंगू, हर माह एक मौत
दिल्ली में प्रदूषण के कारणों की रियल टाइम जांच पर IIT की स्टडी DPCC अध्यक्ष ने बंद कराई : गोपाल राय
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण के कारणों की रियल टाइम जांच पर IIT की स्टडी DPCC अध्यक्ष ने बंद कराई : गोपाल राय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com