विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2017

बेटी की शादी के लिए दहेज नहीं जुटा पाया, असमर्थ पिता ने की आत्महत्या

बेटी की शादी के लिए दहेज नहीं जुटा पाया, असमर्थ पिता ने की आत्महत्या
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: महाराष्‍ट्र के लातूर जिले में अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज के पैसों का इंतजाम नहीं हो पाने से परेशान व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि लातूर के निलंगा तहसील के अंतर्गत अंबुल्गा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय किसान शिवराम सूर्यवंशी ने बबूल के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली.

पुलिस ने बताया, ''प्राथमिक रिपोर्ट से यह बात सामने आई है कि वह किसान अपनी बेटी की दहेज की रकम नहीं जुटाने और शादी संबंधी अन्य खर्चों को लेकर काफी परेशान था, इसलिए उसने यह कठोर कदम उठाया है.'' औराद शाहजानी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: