गिरफ्तार आरोपी।
कोलकाता:
कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल ने मोबाइल फोन सिम जब्त किया है जिसके बारे में उसका मामना है कि तीन गिरफ्तार आईएसआई एजेंट पाकिस्तान की आईएसआई को सूचना भेजने के लिए करते थे।
एक वरिष्ठ एसटीएफ अधिकारी ने कहा, ‘‘वे इलेक्ट्रोनिक तरीके से और अन्य तरीके संभवत: लोगों के जरिए भी सूचना पहुंचाते थे । अन्य लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं जो संदेश पहुंचाने का काम करते थे। ’’ अधिकारी ने कहा कि चूंकि इरशाद की शैक्षणिक योग्यता और तकनीकी चीजों की उसकी समझ सही स्तर की नहीं है ऐसे में उसका बेटा अशफाक इसमें उसकी मदद करता था।
अशफाक दो बार बांग्लादेश गया
दरअसल, अशफाक के पासपोर्ट ब्योरे से पता चला है कि वह हाल ही में दो बार बांग्लादेश गया था। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उसकी यात्रा के सटीक उद्देश्य का अबतक पता नहीं चला है.... हम उसकी जांच कर रहे हैं।’’ एक अन्य एसटीएफ अधिकारी ने कहा कि अशफाक वहां अपनी यात्रा के दौरान अपने पिता के बड़े भाई इकबाल से मिला।
उन्होंने कहा, ‘‘यह भेंट सूचना पहुंचाने के लिए भी या फिर किसी प्रशिक्षण के लिए, यह अबतक ज्ञात नहीं हुआ है।’’ एसटीएफ अधिकारी के अनुसार इरशाद का परिवार बिहार से है और उसमें पांच भाई-बहन हैं।
एक वरिष्ठ एसटीएफ अधिकारी ने कहा, ‘‘वे इलेक्ट्रोनिक तरीके से और अन्य तरीके संभवत: लोगों के जरिए भी सूचना पहुंचाते थे । अन्य लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं जो संदेश पहुंचाने का काम करते थे। ’’ अधिकारी ने कहा कि चूंकि इरशाद की शैक्षणिक योग्यता और तकनीकी चीजों की उसकी समझ सही स्तर की नहीं है ऐसे में उसका बेटा अशफाक इसमें उसकी मदद करता था।
अशफाक दो बार बांग्लादेश गया
दरअसल, अशफाक के पासपोर्ट ब्योरे से पता चला है कि वह हाल ही में दो बार बांग्लादेश गया था। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उसकी यात्रा के सटीक उद्देश्य का अबतक पता नहीं चला है.... हम उसकी जांच कर रहे हैं।’’ एक अन्य एसटीएफ अधिकारी ने कहा कि अशफाक वहां अपनी यात्रा के दौरान अपने पिता के बड़े भाई इकबाल से मिला।
उन्होंने कहा, ‘‘यह भेंट सूचना पहुंचाने के लिए भी या फिर किसी प्रशिक्षण के लिए, यह अबतक ज्ञात नहीं हुआ है।’’ एसटीएफ अधिकारी के अनुसार इरशाद का परिवार बिहार से है और उसमें पांच भाई-बहन हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं