विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2017

हरियाणा सरकार का गुरूग्राम को बड़ा तोहफा, कांकरोला गांव में बनेगा विश्वविद्यालय

हरियाणा सरकार का गुरूग्राम को बड़ा तोहफा, कांकरोला गांव में बनेगा विश्वविद्यालय
सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक में गुरूग्राम में विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए एक विधेयक को मंजूरी दी गई. (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में गुरूग्राम में विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए एक विधेयक को मंजूरी दी गई.

आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां कहा कि विधानसभा के अगले सत्र में इस विधेयक को पेश किया जाएगा. विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर गुरूग्राम से करीब 15 किलोमीटर दूर कांकरोला गांव में बनेगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान होगा.

यह भी फैसला लिया गया है कि कांकरोला ग्राम पंचायत की 373 कनाल और 19 मारला जमीन प्रस्तावित विश्वविद्यालय को लीज पर दी जाएगी.

प्रवक्ता ने कहा कि 2020 तक शिक्षण संस्थानों की संख्या दोगुनी करने की जरूरत है ताकि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से बढ़ते छात्रों की जरूरतों से निपटा जा सके. इसका लक्ष्‍य 30 प्रतिशत दाखिला सुनिश्चित करना भी है. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''विकलांगता पिछले जन्मों के...'': आध्यात्मिक वक्ता के बयान पर उपजा विवाद, हिरासत में लिए गए
हरियाणा सरकार का गुरूग्राम को बड़ा तोहफा, कांकरोला गांव में बनेगा विश्वविद्यालय
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Next Article
बढ़ते बुजुर्ग, घटता प्यार : देश में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 2050 तक हो जाएगी दोगुनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com