विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2020

दिल्ली को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे हरदीप पुरी और केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मिले, कहा- पुरी ने अगले पांच साल मिलकर काम करने का भरोसा दिया

दिल्ली को दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे हरदीप पुरी और केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की.
  • अरविंद केजरीवाल ने हरदीप सिंह पुरी से औपचारिक मुलाकात की
  • हिंसा पीड़ितों के राहत व पुनर्वास के लिए दिल्ली सरकार काम कर रही
  • अरविंद केजरीवाल ने कहा- जरूरत पड़ेगी तो केंद्र से मांगेंगे मदद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को विश्व का सबसे खूबसूरत शहर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोशिशें शुरू कर दी हैं. अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से औपचारिक मुलाकात की. दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले ज्यादातर मामले केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय से ही ताल्लुक रखते हैं. दोनों नेताओं ने दिल्ली को सबसे बेहतरीन शहर बनाने के सपने पर साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया.

हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''हरदीप सिंह पुरी से चुनाव के बाद यह पहली मुलाकात थी. यह एक औपचारिक मुलाकात थी. हम दोनों ने यह स्वीकार किया और तय किया कि दिल्ली के लोगों और दिल्ली के विकास के लिए हम मिलकर अगले पांच साल काम करेंगे. दोनों का सपना है कि दिल्ली देश की राजधानी के साथ दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर बने. दिल्ली के लोगों को और ज्यादा सुविधाएं पहुंचाने के लिए और दिल्ली को और सुंदर व अच्छा बनाने के लिए उनके मंत्रालय के साथ मिलकर हमारी सरकार काम करेगी.''

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हिंसा से पीड़ित लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ''अभी दिल्ली सरकार पीड़ितों के राहत और पुनर्वास के लिए लगी हुई है. मैं खुद सम्बन्धित अधिकारियों से प्रतिदिन इस संबंध में विस्तृत जानकारी ले रहा हूं. इसके साथ हम लोग जमीन पर भी काम कर रहे हैं. कुछ मदद की जरूरत होगी तो हम जरूर केंद्र सरकार से मदद मांगेंगे.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com