विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2015

पश्चिम बंगाल में 18 लाख रुपये के जाली नोट जब्त, बांग्लादेशी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में 18 लाख रुपये के जाली नोट जब्त, बांग्लादेशी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास 18 लाख रुपये के जाली नोट जब्त कर एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया।

बांग्लादेश के चापई नवाबगंज जिले के रहने वाले आरोपी मजरुल रहमान को बीएसएफ ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह सोवापुर सीमा के पास जाली नोटों की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, "बीएसएफ के एक विशेष टीम ने रहमान का पीछा किया, इस पर उसने नोटों से भरा बैग फेंक दिया। हमने 18 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं।" इस वर्ष बीएसएफ ने 2.52 करोड़ रुपये के नकली नोट जब्त किए है और दक्षिण बंगाल फ्रंटियर से 23 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोलकाता, पश्चिम बंगाल, नकली नोट, Kolkata, West Bengal, Fake Currency