दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों से जल्द कोरोना का टीका लगवाने को कहा

कहा, हमारे स्वास्थ्य के लिए कोविड-19 टीकाकरण आवश्यक है और एक मार्च तक दिल्ली पुलिस के कर्मियों को प्राथमिकता दी जा रही है

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों से जल्द कोरोना का टीका लगवाने को कहा

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को पुलिस कर्मियों से जल्द से जल्द कोविड-19 का टीका लगवाने को कहा. उन्होंने कहा कि टीका लगाए जाने के कारण अभी तक किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव की कोई घटना नहीं हुई है. एक परिपत्र में उन्होंने कहा, ‘‘हमारे स्वास्थ्य के लिए कोविड-19 टीकाकरण आवश्यक है और एक मार्च तक दिल्ली पुलिस के कर्मियों को प्राथमिकता दी जा रही है.''

श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में 308 टीकाकरण केंद्र हैं. उन्होंने कर्मियों से कहा कि एसएमएस का इंतजार किए बिना किसी भी केंद्र पर टीकाकरण करा लें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘टीका लगाए जाने के कारण अभी तक किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव की कोई घटना नहीं हुई है, इसलिए जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है, वे अपनी इकाई को सूचित करने के बाद टीकाकरण करा सकते हैं.”



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)