विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2020

जामिया यूनिवर्सिटी ने पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की, कोर्ट में दी अर्जी

साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को एक्शन टेकन रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया, मामले की 16 मार्च को अगली सुनवाई होगी

जामिया यूनिवर्सिटी ने पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की, कोर्ट में दी अर्जी
जामिया यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

जामिया यूनिवर्सिटी की तरफ से पुलिस के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए दिल्ली के साकेत कोर्ट में अर्जी दी गई है. यूनिवर्सिटी ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. एफआईआर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज करने की मांग की गई है. साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को एक्शन टेकन रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया है.

कोर्ट ने 15 दिसम्बर 2019 की घटना पर दिल्ली पुलिस से एक्शन टेकेन रिपोर्ट मांगी है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने साकेत कोर्ट में याचिका दायर कर 15 दिसम्बर की घटना पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. मामले की 16 मार्च को अगली सुनवाई होगी. इसी दिन पुलिस को एक्शन टेकन रिपोर्ट देनी है.

यूनिवर्सिटी ने अपनी याचिका में कहा है कि 15 दिसम्बर को दिल्ली पुलिस बिना यूनिवर्सिटी प्रशासन की इजाजत के यूनिवर्सिटी में दाखिल हुई. पुलिस ने टीयर गैस का इस्तेमाल किया, छात्रों पर लाठी चार्ज किया. यूनिवर्सिटी की संपत्ति को नुकसान हुआ.

जामिया यूनिवर्सिटी के गेट से शाहीन बाग तक लोगों ने CAA विरोधी मार्च निकाला

इस बाबत यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 16 दिसम्बर को जामिया नगर थाने के एसएचओ को शिकायत भी दी है. साथ ही डीसीपी, पुलिस कमिश्नर दिल्ली और एसएचओ जामिया नगर को ईमेल के जरिए 17 तारीख को भी शिकायत दी गई है.

दिल्ली के पूर्व LG नजीब जंग बोले- CAA में हो बदलाव, मुसलमानों को भी जोड़ा जाए, कब तक विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा?

VIDEO : मानवाधिकार आयोग की टीम ने जामिया में दर्ज किए बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: