
दक्षिणी दिल्ली के लोधी फ्लाईओवर पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. बीएसएफ की एक बस ने एक स्कूटी को पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि स्कूटी में सवार एक महिला की मौत हो गई. उसका पति और बेटी घायल हो गए.हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ.
पुलिस के मुताबिक मदनगीर के रहने वाले 40 साल के जमील खान अपनी सात साल की बेटी खुशी और 28 साल की पत्नी नीलोफर के साथ स्कूटी में सवार होकर अपनी बेटी को दिखाने के लिए कलावती अस्पताल जा रहे थे. बेटी खुशी को दो साल की उम्र से मिर्गी के दौरे आ रहे हैं. जैसे ही वे लोधी फ्लाईओवर से उतरने लगे, पीछे से बीएसएफ की एक बस ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी. इससे नीलोफर की मौके पर ही मौत हो गई. जमील और उनकी बेटी बुरी तरह घायल हो गए.
जमील के बयान के आधार पर पुलिस में हज़रत निज़ामुद्दीन थाने में केस दर्ज कर बीएसएफ स्टाफ बस चला रहे बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल रमेशचंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. बस जब्त कर ली गई है. दिल्ली पुलिस ने बीएसएफ को भी इसकी जानकारी दे दी है.