Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 715 से घटकर 496 हो गई है. पहले कन्टेनमेंट जोनों में 3,48,099 लोग थे, अब कन्टेनमेंट जोनों में रहने वाले लोगों की आबादी 1,06,211 है. दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने यह जानकारी दी है.
कैलाश गहलोत के मुताबिक '29 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात पर चिंता जाहिर की थी कि कंटेनमेंट जोन बहुत बड़े हैं जिसकी वजह से एक बड़ी आबादी के आने जाने पर पाबंदियां लगती हैं. बीते दो दिनों में राजस्व विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर दिल्ली में कंटेनमेंट जोनों की समीक्षा की. इसके बाद नतीजा यह है कि 715 कन्टेनमेंट जोनों में जहां 3,48,099 लोग पाबंदियों में जीवन जी रहे थे, वहीं अब 496 कन्टेनमेंट जोनों में 1,06,211 लोग ही पाबंदियों में रह रहे हैं.'
दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 89.33% हो गया है. अब दिल्ली में केवल 7.75% एक्टिव मरीज बचे हैं और 2.91% मरीज़ों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में शनिवार की शाम को समाप्त 24 घंटे में 1118 नए मामले सामने आए. अब तक कुल 1,36,716 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 1201 मरीज़ ठीक हुए. अब तक कुल 1,22,131 मरीज़ ठीक बहो चुके हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत हुई और मौतों का कुल आंकड़ा 3989 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 1201 लोग ठीक हुए हैं. अब तक कुल 122131 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 10,596 हैं. होम आइसोलेशन में 5660 मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 5140 RTPCR टेस्ट हुए हैं. पिछले 24 घंटे में एंटीजन टेस्ट 13014 हुए. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में टेस्ट 18,154 हुए. दिल्ली में अब तक कुल 10,50,939 टेस्ट हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं