कोरोना महामारी का असर: दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के वेतन में की जाएगी कटौती

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने वेतन में कटौती का औपचारिक आदेश जारी किया, तमाम एडवांस पर भी अगले आदेश तक रोक लगाई

कोरोना महामारी का असर: दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के वेतन में की जाएगी कटौती

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के सभी कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इस बारे में औपचारिक आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक अगस्त महीने से ही कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं और भत्ते यानी perks and allowances में 50% की कटौती की जाएगी. अगस्त महीने से सुविधाएं और भत्ते बेसिक पे का 15.75% ही मिलेगा.

हालांकि मेट्रो के कर्मचारियों को मेडिकल ट्रीटमेंट, टीए, डीए जैसी चीजों का लाभ मिलता रहेगा. इसके अलावा मेट्रो कर्मचारियों को मिलने वाले तमाम एडवांस पर भी अगले आदेश तक रोक लगाई गई है. केवल पहले से ही मंजूरी प्राप्त एडवांस दिए जाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी किए गए आदेश में यह हवाला दिया गया है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते मेट्रो का संचालन नहीं हो रहा है. इससे वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ रहा है.