विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2017

हिमाचल में शीतलहर का कहर जारी, मौसम विभाग ने भारी बारिश, बर्फबारी की चेतावनी दी

हिमाचल में शीतलहर का कहर जारी, मौसम विभाग ने भारी बारिश, बर्फबारी की चेतावनी दी
पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी की चेतावनी दी गई है (फाइल फोटो)
शिमला: समूचे हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड से रविवार को भी कोई राहत नहीं मिली. हालांकि, न्यूनतम तापमान में कुछ वृद्धि हुई. स्थानीय मौसम विभाग ने नए सिरे से पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मध्य और ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी की चेतावनी दी है.

प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. इससे लोग असहज हैं, क्योंकि उन्हें अब भी उस दु:स्वप्न वाले अनुभव से उबरना है जिसका सामना 7 जनवरी की रात भारी बर्फबारी के बाद उन्हें करना पड़ा था. इसने कई दिनों तक सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया था.

काफी ऊंचाई वाले आदिवासी क्षेत्रों और अन्य चोटियों में शीतलहर के कारण लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. इन स्थानों पर पारा शून्य से 17 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच कम रहा. वहीं, कीलांग और कल्पा में तापमान क्रमश: शून्य से 11.6 डिग्री सेल्सियस कम और शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम तापमान रहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल प्रदेश, शिमला, बर्फबारी, बारिश, ठंड, उत्तर भारत में ठंड, Himachal Pradesh, Snowfall, Shimla, Rain, Cold Wave