विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2016

'राष्ट्रवाद' पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दो टूक

'राष्ट्रवाद' पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दो टूक
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विटर हैंडल पर किए कुछ ट्वीट
  • ट्वीट पर राष्ट्रवाद पर शाह ने दी अपनी राय
  • अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट पर दी अपनी प्रतिक्रिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल इन दिनों गोवा और पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दौरे पर हैं और लगातार चुनावी बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसे में जब दोनों ही राज्यों में उन्हें मुख्य तौर पर बीजेपी या उसके सहयोगी दलों से ही दो-दो हाथ करने के मूड में हैं. उन्हें जहां मौका मिलता है वह बीजेपी पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं.

ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रवाद पर कुछ ट्वीट किए। एक ट्वीट पर उन्होंने लिका, 'मेरा राष्ट्र से आह्वान है कि राष्ट्रविरोधी विचारधारा वाले लोगो को अलग-थलग कर दीजिये, देश राष्ट्रवाद के सिवा किसी और सिद्धांत पर नहीं चल सकता.' (दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख को लिया आड़े हाथों, कहा- पहले खुद 10 बच्चे पैदा करें)
दूसरे ट्वीट पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'मुझे देश के युवाओं पर पूर्ण विश्वास है कि वे राष्ट्रभक्ति को हमारे समाज का अभिन्न अंग और एक महत्त्वपूर्ण संस्कार बनाकर रखेंगें.'
 
उधर, तीसरे ट्वीट में शाह ने कहा, 'फ्रीडम ऑफ़ स्पीच के नाम पर देश को बांटने वाली विचारधारा के खिलाफ एकजुट होना होगा, देशभक्ति और राष्ट्रवाद के बगैर कोई राष्ट्र एक नहीं रह सकता.'
शाह के तीसरे ट्वीट को ही अरविंद केजरीवाल ने आधार बनाकर बीजेपी और बीजेपी अध्यक्ष पर हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'राष्ट्रवाद की आड़ में जो फ़्रीडम ऑफ़ स्पीच और जनतंत्र को कुचल तानाशाही लाना चाहते हैं, उनके ख़िलाफ़ एकजुट होना होगा.'
 
उल्लेखनीय है कि पंजाब ही एक अकेला राज्य है जहां पर आम आदमी पार्टी की मौजूदगी ही नहीं बल्कि वहीं से उसके चार सदस्यों ने लोकसभा का रास्ता तय किया है. उधर, पार्टी को गोवा से भी बहुत उम्मीदें हैं और पार्टी दोनों ही राज्यों में चुनाव को लेकर काफी गंभीर है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने साफ तौर पर अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को दोनों राज्यों के दौरे और पार्टी के प्रचार के लिए आदेश जारी कर रखा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, अरविंद केजरीवाल, गोवा, आम आदमी पार्टी, विधानसभा चुनाव, पंजाब, पंजाब समाचार, बीजेपी, भाजपा, अमित शाह, Delhi, Arvind Kejriwal, Goa, Aam Admi Party, Assembly Polls 2017, Punjab, Punjab News, BJP, Amit Shah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com