प्रतीकात्मक फोटो
अहमदाबाद:
एक विशेष अदालत ने बुधवार को यहां भरूच में पिछले महीने भाजपा नेताओं के दोहरे हत्याकांड के संबंध में गिरफ्तार नासिर खान पठान को 21 दिसंबर तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया। एनआईए ने कल गिरफ्तार पठान को यहां एनआईए अदालत के सामने पेश किया और 14 दिन की हिरासत मांगी।
बंद कमरे में हुई अदालत की कार्यवाही
एनआईए के आग्रह पर प्रधान न्यायाधीश पीबी देसाई की अदालत की कार्यवाही बंद कमरे में हुई। एनआईए द्वारा कल जारी बयान के अनुसार, पठान ने दो नवंबर को भरूच में शिरीष बंगाली और प्रग्नेश मिस्त्री की हत्या में प्रयुक्त हथियार कथित रूप से मुहैया कराया था। बंगाली भरूच के पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष और वरिष्ठ आरएसएस नेता थे जबकि मिस्त्री जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव थे। भरूच में दो हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार
दो शार्पशूटरों सहित 11 लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की शुरुआत में जांच भड़ूच पुलिस और प्रदेश एटीएस ने की थी। पुलिस ने वर्ष 1993 मुंबई विस्फोट मामले के भगोड़े आरोपी जावेद चिकना की कथित संलिप्तता का हवाला देते हुए इन हत्याओं को ‘आतंक की घटना’ करार दिया था।
बंद कमरे में हुई अदालत की कार्यवाही
एनआईए के आग्रह पर प्रधान न्यायाधीश पीबी देसाई की अदालत की कार्यवाही बंद कमरे में हुई। एनआईए द्वारा कल जारी बयान के अनुसार, पठान ने दो नवंबर को भरूच में शिरीष बंगाली और प्रग्नेश मिस्त्री की हत्या में प्रयुक्त हथियार कथित रूप से मुहैया कराया था। बंगाली भरूच के पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष और वरिष्ठ आरएसएस नेता थे जबकि मिस्त्री जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा के महासचिव थे। भरूच में दो हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार
दो शार्पशूटरों सहित 11 लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की शुरुआत में जांच भड़ूच पुलिस और प्रदेश एटीएस ने की थी। पुलिस ने वर्ष 1993 मुंबई विस्फोट मामले के भगोड़े आरोपी जावेद चिकना की कथित संलिप्तता का हवाला देते हुए इन हत्याओं को ‘आतंक की घटना’ करार दिया था।