जेएनयू के कुलपति को हटाने के लिए करीब 100 सांसद राष्ट्रपति को पत्र लिखेंगे

सीताराम येचुरी ने कहा, संसद के करीब 100 सदस्यों से संपर्क किया गया है, उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखने का फैसला किया है

जेएनयू के कुलपति को हटाने के लिए करीब 100 सांसद राष्ट्रपति को पत्र लिखेंगे

माकपा नेता सीताराम येचुरी (फाइल फोटो).

खास बातें

  • शिक्षक संघ और छात्र संघ द्वारा आयोजित की गई बैठक
  • माकपा नेता सीताराम येचुरी ने बैठक को संबोधित किया
  • जेएनयू के कुलपति को हटाने की मांग
नई दिल्ली:

माकपा नेता सीताराम येचुरी ने मंगलवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति को हटाने की मांग करते हुए करीब 100 सांसद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखेंगे.

सीताराम येचुरी विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ और छात्र संघ द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

येचुरी ने कहा, “संसद के कई सदस्यों, करीब 100 से संपर्क किया गया है और उन्होंने राष्ट्रपति जो कि विश्वविद्यालय के विजिटर भी हैं, उन्हें पत्र लिखने का फैसला किया है जिसमें कुलपति को हटाने का अनुरोध किया जाएगा.”



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)