विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2020

International Mother Language Day 2020: आखिर 21 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है मातृभाषा दिवस?

International Mother Language Day: अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की इस बार की थीम “Indigenous languages matter for development, peacebuilding, and reconciliation” है.

International Mother Language Day 2020: आखिर 21 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है मातृभाषा दिवस?
यूनेस्को ने नवंबर 1999 को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा मनाए जाने का फैसला किया था.
नई दिल्‍ली:

International Mother Language Day 2020: अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (Matri Bhasha Diwas) हर साल 21 फरवरी को मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day) की इस बार की थीम “Indigenous languages matter for development, peacebuilding, and reconciliation” है. यूनेस्को ने नवंबर 1999 को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा मनाए जाने का फैसला किया था, तब से लेकर हर साल 21 फरवरी को इसे मनाया जाता है.

इसलिए चुनी गई 21 फरवरी की तारीख
21 फरवरी 1952 में ढाका यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तत्कालीन पाकिस्तान सरकार की भाषायी नीति का विरोध किया. उनका प्रदर्शन अपनी मातृभाषा के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए था. प्रदर्शनकारियों की मांग बांग्ला भाषा को आधिकारिक दर्जा देने की थी. पाकिस्तान की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां बरसाई लेकिन विरोध नहीं रूका और अंत में सरकार को बांग्ला भाषा को आधिकारिक दर्जा देना पड़ा.

भाषायी आंदोलन में शहीद हुए युवाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए यूनेस्को ने नवंबर 1999 को जनरल कांफ्रेंस में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने का फैसला किया और 21 फरवरी की तारीख तय की गई. जिसके बाद से हर साल दुनिया भर में 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाने लगा. 

हिंदी दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा 
वर्ल्ड लैंग्वेज डेटाबेस के 22वें संस्करण इथोनोलॉज के मुताबिक दुनिया भर की 20 सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में 6 भारतीय भाषाएं हैं जिनमें हिंदी तीसरे स्थान पर है. दुनिया भर में 61.5 करोड़ लोग हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. हिंदी के बाद बंगाली दुनिया भर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में 7वें स्थान पर है.

दुनिया भर के 26.5 करोड़ लोग बंगाली भाषा का प्रयोग करते हैं. 17 करोड़ लोगों के साथ 11वें नंबर पर उर्दू का स्थान है. 9.5 करोड़ लोगों के साथ 15वें स्थान पर मराठी, 9.3 करोड़ के साथ 16वें नंबर पर तेलगू और 8.1 करोड़ लोगों के साथ 19वें स्थान पर तमिल भाषा आती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
RSOS 10th, 12th Result 2024: राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं, 12वीं का परिणाम घोषित, 10वीं में डिंपल और 12वीं में सरिता ने किया टॉप, मिलेगा मीरा-एकलव्य इनाम  
International Mother Language Day 2020: आखिर 21 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है मातृभाषा दिवस?
CUET UG 2024: 19 जुलाई को होने वाली सीयूईटी यूजी री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, Direct Link से डाउनलोड करें
Next Article
CUET UG 2024: 19 जुलाई को होने वाली सीयूईटी यूजी री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, Direct Link से डाउनलोड करें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com