विज्ञापन

US फेड के ब्याज दर पर फैसले का असर, भारतीय शेयर बाजार का जोश हाई, सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर

Stock Market Today: सेक्टोरल आधार पर शेयर बाजार में सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिल रही है. आईटी और रियल्टी सेक्टरों में सबसे ज्यादा उछाल आया है.अंकों की बढ़त के साथ 25,487.05 के स्तर पर  खुला है.

US फेड के ब्याज दर पर फैसले का असर, भारतीय शेयर बाजार का जोश हाई, सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर
Stock Market Updates: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 83,773.61 और निफ्टी 25,611.95 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार की शुरुआत हुई है. बीएसई सेंसेक्स 410.95 अंकों की बढ़त के साथ 83,359.17 के स्तर पर खुला है.निफ्टी 50 इंडेक्स 109.50 अंकों की बढ़त के साथ 25,487.05 के स्तर पर खुला है.

आज भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. सुबह 9:47 बजे सेंसेक्स 763 अंकों (0.92%) की जबरदस्त बढ़त के साथ 83,711.85 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है, वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 216.35 अंकों (0.85%) की बढ़त के साथ 25,569.40 के स्तर पर पहुंच गया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 83,773.61 और निफ्टी 25,611.95 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.

सेक्टोरल आधार पर शेयर बाजार में सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिल रही है. आईटी और रियल्टी सेक्टरों में सबसे ज्यादा उछाल आया है. आईटी सेक्टर ने जबरदस्त उछाल दिखाया है, जो 1.55% बढ़ गया है,जबकि रियल्टी सेक्टर भी मजबूत हुआ है, जो 1.10% चढ़ा है. वहीं,अन्य सभी सेक्टरों में भी तेजी देखी जा रही है.

यूएस फेडरल रिजर्व ने 18 सितंबर को दो दिवसीय फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के बाद 2024 के लिए ब्याज दर में  50 बेसिस प्वॉइंट (बीपीएस) या  0.5% यानी (½) आधा प्रतिशत की कटौती की है. अब ब्याज दर 4.75% से 5% के बीच हो गई है. यह चार साल बाद पहली बार है कि ब्याज दर घटा दी गई है.फेडरल रिजर्व का मानना है कि इस साल के अंत तक ब्याज दर में और भी कटौती होगी. वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल के अंत तक ब्याज दर 0.5% और कम हो जाएगी. फिर 2025 में 1% और कम होगी. और 2026 के अंत तक ब्याज दर 2.75% से 3.00% के बीच पहुंच जाएगी.

बीते दिन सेंसेक्स 131.43 अंक यानी 0.16 प्रतिशत टूटकर 82,948.23 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 246.72 अंक चढ़कर नये शिखर 83,326.38 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,377.55 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह 63.65 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 25,482.20 अंक तक चला गया था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में की कटौती, जानिए अमेरिका सहित भारत पर क्या पड़ेगा असर?
US फेड के ब्याज दर पर फैसले का असर, भारतीय शेयर बाजार का जोश हाई, सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर
गिरती बिक्री और कर्ज़ से जूझते 'रसोई के राजा' Tupperware ने दाखिल की दिवालिया होने की अर्ज़ी
Next Article
गिरती बिक्री और कर्ज़ से जूझते 'रसोई के राजा' Tupperware ने दाखिल की दिवालिया होने की अर्ज़ी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com