एशियाई बाजारों के कमजोर रुझानों और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई. इस दौरानबीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 218.11 अंक गिरकर 73,787.83 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 97.45 अंक फिसलकर 22,404.55 अंक पर रहा.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ. वहीं, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयरों में तेजी आई.
वहीं, आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 114 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,754 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 68 अंक या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,941 अंक पर कारोबार कर रहा है.
एशिया के ज्यादातर बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की फायदे में रहा. जबकि डाओ करीब आधा प्रतिशत फिसला.
बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में टेक्नोलॉजी इंडेक्स नैस्डेक सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, लेकिन फेड की ओर से महंगाई कम होने को लेकर नकारात्मक टिप्पणी के बाद डाओ में आधा प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इस कारण भारतीय बाजार इस हफ्ते सीमित दायरे में रह सकता है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं